Himachal Pradesh: नए साल का जश्न मनाने के लिए हिमाचल प्रदेश में पर्यटकों की भीड़ पहुंच रही है. इस दौरान कई जगहों से हुड़दंग की खबरें भी आई हैं. इस बीच हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि "अगर कोई सैलानी नशे में झूम गया तो पुलिस उसे हवालात में नहीं डालेगी, बल्कि उसे होटल तक पहुंचाया जाएगा."
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा, ''हम लाखों की संख्या में हिमाचल प्रदेश आए पर्यटकों का स्वागत करते हैं. आपदा के बाद हिमाचल फिर से पर्यटकों के स्वागत के लिए खड़ा हो गया है.''
बता दें कि बर्फ से लदी अटल सुरंग को देखने की दीवानगी ने हिमाचल प्रदेश के प्रमुख पर्यटन स्थलों- शिमला और मनाली में होटलों की बुकिंग 90 प्रतिशत तक पहुंचा दी है.
PM मोदी बने YouTube पर दो करोड़ सब्सक्राइबर्स वाले दुनिया के पहले नेता, जानें- दूसरे नंबर पर कौन?