Himachal Landslide: हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला (Shimla) के बाहरी इलाके में मंगलवार तड़के लैंडस्लाइड की घटना में दो मजदूरों की मौत हो गई. पुलिस ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि लैंडस्लाइड की घटना तड़के साढ़े तीन बजे जुंगा रोड पर एक 'स्टोन क्रशर' के पास हुई, जिसमें मूल रूप से बिहार निवासी राकेश (31) और राजेश (40) की मौत हो गई.
पुलिस के मुताबिक, हादसे के वक्त कुछ मजदूर उस दो मंजिला इमारत में सो रहे थे जो लैंडस्लाइड के कारण ढह गई. घटना में पांच मजदूर तो बाल-बाल बच गए लेकिन दो लोग मलबे में फंस गए.
शिमला के एसपी संजीव कुमार गांधी ने बताया कि शवों को मलबे से निकाल लिया गया है और पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है. उन्होंने बताया कि बचाव अभियान करीब एक घंटे चला.
MP News: हरदा में पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट, 20 से ज्यादा घायल, कई लोगों के फंसे होने की आशंका