Rajya Sabha के दौरान हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) में बड़े उलटफेर की खबर आ रही है. हिमाचल में बीजेपी की तरफ से दावा किया जा रहा है कि राज्यसभा की सीट पर उनके उम्मीदवार की जीत हुई है. बीजेपी का कहना है कि उनके उम्मीदवार हर्ष महाजन (Harsh Mahajan) ने कांग्रेस के सीनियर लीडर अभिषेक मनु सिंघवी को हरा दिया है. हिमाचल बीजेपी में फिलहाल जश्न का माहौल है.
बीजेपी का कहना है कि दोनों उम्मीदवारों को 34-34 वोट मिले थे. इसके बाद दोनों के नाम की पर्ची निकाली गई. जिससे बीजेपी के हर्ष महाजन जीत गए.
इस जीत के साथ ही राज्य के पूर्व सीएम जयराम ठाकुर ने आरोप लगाया कि हिमाचल प्रदेश की मौजूदा सुक्खू सरकार अपना बहुमत खो चुकी है. सीएम को इस्तीफा देना चाहिए. हालांकि हिमाचल के सीएम ने आरोप लगाया कि बीजेपी ने कांग्रेस के 5 से 6 विधायकों को किडनैप कर हरियाणा भिजवा दिया है.
ये भी पढ़ें: Himachal Pradesh: '5-6 विधायकों को ले गया CRPF और हरियाणा पुलिस का काफिला', CM सुक्खू का दावा