Himachal Assembly byelection: बीजेपी (BJP) ने मंगलवार को हाल ही में अयोग्य ठहराए गए कांग्रेस के छह पूर्व विधायकों को हिमाचल प्रदेश विधानसभा उपचुनाव के लिए उम्मीदवार बनाया है. पिछले दिनों इन विधायकों ने बीजेपी की सदस्यता ग्रहण कर ली थी.
हिमाचल प्रदेश में बीजेपी ने सुधीर शर्मा को धर्मशाला, रवि ठाकुर को लाहौल और स्पीति, राजिंदर राणा को सुजानपुर, इंद्रदत्त लखनपाल को बड़सर, चेतन्य शर्मा को गगरेट और देविंदर कुमार भुट्टो को कुटलेहर से अपना उम्मीदवार बनाया है.
बता दें कि कांग्रेस के छह पूर्व विधायकों को पार्टी व्हिप की अवहेलना करने के लिए अयोग्य ठहराया गया था. उन्होंने राज्यसभा चुनाव में भाजपा उम्मीदवार को वोट दिया था. इस वजह से राज्य में सत्तारूढ़ कांग्रेस को शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा था.
Lok Sabha Polls: CM ममता बनर्जी को लेकर दिलीप घोष के विवादित बयान पर EC पहुंची TMC, दर्ज कराई शिकायत