Haryana News: हरियाणा में देर शाम भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने नगर निगम फरीदाबाद कार्यालय में हरियाणा कौशल रोजगार निगम लिमिटेड के तहत कार्यरत क्लर्क अरुण कुमार को रंगे हाथ 5,000 रुपये रिश्वत लेते हुए पकड़ा. ब्यूरो अधिकारियों ने तुरंत क्लर्क को गिरफ्तार कर लिया.
ये भी पढ़ें: Haryana: HC का आदेश, किसान आंदोलन का जल्द समाधान करे केंद्र सरकार
ब्यूरो के प्रवक्ता ने बताया कि टीम को सूचना मिली कि अरुण कुमार एक शिकायतकर्ता का जन्म प्रमाण पत्र बनाने के लिए ₹10,000 की रिश्वत मांग रहा है. टीम ने अरुण कुमार को मांगी गई रिश्वत के हिस्से के रूप में ₹5,000 लेते हुए पकड़ा.
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो लगातार भ्रष्टाचारियों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है. एसीबी के महानिरीक्षक शुत्रजीत कपूर ने कहा कि भ्रष्टाचारियों के खिलाफ कार्रवाई जारी है. किसी भी भ्रष्टचारी को बख्शा नहीं जाएगा. भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई जारी है.