पांच राज्यों की विधानसभा चुनाव में मिली हार के बाद कांग्रेस में मंथन का दौर चल रहा है. इस बीच असतुंष्ट चल रहे G-23 ग्रुप के नेताओं ने एक बार फिर CWC से अलग एक अहम बैठक की. इस बार ये बैठक गुलाम नबी आजाद के आवास पर हुई. खबर ये है कि अब गुलाम नबी आजाद की गुरुवार यानि आज कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी के साथ बैठक होगी. जिसमें राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा भी मौजूद रहेंगी.
इससे पहले G-23 के नेताओं ने बैठक के बाद एक सामूहिक बयान जारी किया. जिसमें बिना नाम लिए गांधी परिवार को नसीहत दी गई कि कांग्रेस का भविष्य केवल सामूहिक नेतृत्व का मॉडल अपनाने पर ही टिका है. असंतुष्ट नेताओं ने कहा कि बीजेपी का विरोध करने के लिए जरूरी है कि कांग्रेस को मजबूत किया जाए. बयान में मांग की गई कि 2024 में लिए विश्वसनीय विकल्प तैयार करने के लिए कांग्रेस समान विचारधारा वाले दलों के साथ बातचीत करे. बता दें कि यह पहली बार है जब कांग्रेस के असंतुष्ट नेताओं की तरफ से आधिकारिक तौर पर साझा बयान जारी किया गया है.