1. गुजरात में भूकंप के झटके, रिक्टर पैमाने पर तीव्रता 4.3
गुजरात में रविवार दोपहर को भूकंप के झटके महसूस किए गए. रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 4.3 मापी गई है. भूकंप का केंद्र गुजरात का राजकोट रहा.
2. अडानी को घेरने की तैयारी, राहुल और खरगे करेंगे रैली
अडानी मामले पर सरकार को घेरने के लिए कांग्रेस की रणनीति तैयार है. कांग्रेस पार्टी 6 मार्च को देशभर में ब्लॉक स्तर पर प्रदर्शन (Protest) करने वाली है. आने वाले दिनों में राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खरगे कई रैली भी करने वाले हैं.
3. अब अरुणाचल से गुजरात तक यात्रा निकालेगी कांग्रेस!
कांग्रेस 'भारत जोड़ो यात्रा' के बाद अब देश के पूर्वी हिस्से से पश्चिमी भाग के बीच यात्रा निकालने पर विचार रही है. संभव है कि यह यात्रा अरुणाचल प्रदेश से गुजरात के बीच निकाली जाए. जयराम रमेश ने यह जानकारी दी.
यह भी पढ़ें: Manish Sisodia Arrested: सिसोदिया की गिरफ्तारी पर BJP बोली- आधा कमीशन सीएम केजरीवाल लेते थे
4. मेघालय चुनाव: बांग्लादेश सीमा के पास नकदी जब्त
बांग्लादेश के साथ मेघालय की अंतरराष्ट्रीय सीमा सील किये जाने के एक दिन बाद BSf ने बॉर्डर के पास से भारी मात्रा में नकदी जब्त की. बता दें मेघालय विधानसभा की 59 सीटों के लिए सोमवार को सुबह सात बजे से शाम चार बजे तक मतदान होगा.
5. UP: महोबा सड़क हादसे में दादा पोते की दर्दनाक मौत
यूपी के महोबा से एक बेहद डरावनी तस्वीर सामने आई है. यहां एक तेज रफ्तार ट्रक ने स्कूटी सवार दादा पोते को कुचल दिया. ट्रक में फंसी स्कूटी और बच्चे को ड्राइवर ने एक किलोमीटर तक घसीटता ले गया.
6. UP: भागवत कथा के दौरान बेकाबू कार पंडाल में घुसी
सीतापुर जिले के संदना थाना क्षेत्र के एक गांव में भागवत कथा सुन रहे श्रद्धालुओं के पंडाल में दुर्घटनावश एक कार के घुस जाने से उससे कुचलकर 8 महीने के बच्चे की मौत हो गई जबकि 14 लोग घायल हो गए.
7. बेंगलुरु: 'वंदे भारत एक्सप्रेस' पर पथराव, शीशे चटके
बेंगलुरु में शरारती तत्वों ने ट्रेन संख्या 20608 मैसूरु-चेन्नई वंदे भारत एक्सप्रेस पर पथराव कर दिया, जिसमें ट्रेन की खिड़कियों के शीशे चटक गए.
यह भी पढ़ें: AAP का दावा- दिल्ली सरकार के एक और मंत्री को गिरफ्तार किया गया, पुलिस ने किया खंडन
8. तमिलनाडु: ट्रक के मालगाड़ी से टकराने से 5 लोगों की मौत
तमिलनाडु के तिरुपुर जिले में एक ट्रक के मालगाड़ी से टकरा जाने से 5 लोगों की मौत हो गई. पुलिस ने बताया कि यह दुर्घटना उस समय हुई जब करीब 35 व्यक्ति कोडुमुडी से अपने गांव लौट रहे थे.
9. पाकिस्तान: बलूचिस्तान में विस्फोट, 4 लोगों की मौत
पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत में रविवार सुबह एक बाजार में हुए विस्फोट में कम से कम चार लोगों की मौत हो गई जबकि 10 अन्य घायल हो गए. प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने भी विस्फोट की निंदा की और मुख्यमंत्री से रिपोर्ट मांगी है.
10. 'Selfiee' के फ्लॉप होने पर क्या बोले अक्षय कुमार?
अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की फिल्म 'सेल्फी' (Selfiee) रिलीज हो गई है. फिल्म लोगों का दिल जीतने में नाकामयाब रही. ये अक्षय कुमार की लगातार पांचवीं फ्लॉप फिल्म है. अक्षय कुमार ने यह स्वीकार किया कि वह शायद दर्शकों की नब्ज नहीं पकड़ पा रहे हैं.