Delhi Jahangirpuri Violence: दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके में हनुमान जयंती (Hanuman Jayanti) पर हुई हिंसा मामले में अब तक 20 लोगों को गिरफ्तार (20 arrested) किया गया है. जिसमें मुख्य साजिशकर्ता (Main conspirator) और कथित तौर पर फायरिंग (Firing) करनेवाला भी शामिल है. इस मामले में दो नाबालिग (Minor) को भी पकड़ा गया है. पुलिस के मुताबिक, शनिवार की शाम दो समुदायों के बीच हुई झड़पों के दौरान पथराव और आगजनी हुई थी, जिसमें आठ पुलिसकर्मी और एक स्थानीय नागरिक घायल हो गया था.
शनिवार को ही मामले में FIR दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी गई थी. घटना से जुड़े 100 से ज्यादा वीडियो और CCTV खंगालने के बाद 20 लोगों की गिरफ्तारी हुई है, जबकि और आरोपियों की पहचान की जा रही है. आरोपियों के पास से 5 तलवारें भी जब्त की गई हैं.
पुलिस ने बताया कि आरोपियों में से एक की पहचान मोहम्मद असलम (Aslam) के रूप में हुई है, जिसने गोली चलायी थी जो दिल्ली पुलिस के ASI को लगी थी. उसके पास से पिस्टल भी बरामद कर ली गई है. गिरफ्तार किए गए लोगों में जहांगीरपुरी का रहने वाला अंसार (Ansar) भी शामिल है, जो हिंसा के पीछे कथित रुप से मुख्य साजिशकर्ताओं में से एक है. उधर, दिल्ली की एक अदालत ने अंसार और असलम को एक दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया है जबकि बाकी को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया है. फिलहाल जहांगीरपुरी समेत संवेदनशील इलाकों में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था है और पुलिस अलर्ट पर है
मामले में दर्ज FIR के मुताबिक, शनिवार को हनुमान जयंती पर शोभा यात्रा शांति से चल रही थी. जब मस्जिद के पास यात्रा पहुंची तो अंसार नाम का शख्स 4-5 लड़कों के साथ आया और शोभा यात्रा में शामिल लोगों से बहस करने लगा और हंगामे की शुरुआत हुई. फिर दोनों पक्षों की ओर से पत्थरबाजी (Stone pelting) हुई. FIR में हंगामे के बीच फायरिंग (Firing) का भी जिक्र है.