Bihar Deputy CM: नहीं दे सकता जवाब...कर लीजिए रिकॉर्ड...गलत तरीका है आपका...रिपोर्टर के सवाल पर भड़के बिहार के डिप्टी सीएम (Deputy CM) तार किशोर प्रसाद (Tarkishore Prasad) कुछ ऐसा ही कहते दिखाई दिए...और अब उनका ये वीडियो (Video) सोशल मीडिया पर वायरल (Viral) हो रहा है. दरअसल बिहार के अररिया (Araria )में एक कार्यक्रम के दौरान जब पत्रकारों (Journalist) ने डिप्टी सीएम से राज्य के विकास (Development) और उनके किए वादों को याद दिलाया...तो नेता जी भड़क (Angry) गए.
पहले गुस्से में हाथ जोड़ते तो फिर हाथ से कैमरा हटाते दिखे. उन्होंने कहा...जाइए रिकॉर्ड कर लीजिए, छाप दीजिए अखबार में बॉक्स बनाकर लिख दीजिएगा, हमें कोई दिक्कत नहीं है.