भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) के पंजाब में आगाज से पहले कांग्रेस सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने अमृतसर के स्वर्ण मंदिर (Golden Temple) में माथा टेका. इस दौरान उनका अलग ही लुक सामने आया.
दरअसल श्री हरमंदिर साहिब पहुंचने से पहले राहुल अमृतसर के होटल रेडिसन ब्लू पहुंचे जहां कांग्रेनी नेताओं ने उन्हें सिखों की तरह केसरिया पगड़ी (saffron turban) पहना दी.
जिसके बाद कांग्रेस सांसद दूसरे नेताओं के साथ श्री हरमंदिर साहिब पहुंचे और पीछे बैठकर गुरबाणी का कीर्तन सुना. इस दौरान राहुल अकाल तख्त साहिब के अंदर नहीं गए.
हरमंदिर साहिब से निकलने के बाद उनका दुर्ग्याणा तीर्थ (Durgiana Teerth) भी जाने का प्लान था लेकिन वे वहां नहीं गए.