Bharat Jodo Yatra: कन्याकुमारी से शुरू हुई राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की भारत जोड़ो यात्रा गुरुवार शाम को जम्मू के लखनपुर (Lakhanpur of Jammu) पहुंच गई. राहुल और उनके साथ चल रही टीम ने रावी नदी (Ravi River) पर बने पुल पर हाथों में मशाल लिए हुए कठुआ के लखनपुर में एंट्री की. इस दौरान नेशनल कॉन्फ्रेंस नेता फारुक अब्दुल्ला (National Conference leader Farooq Abdullah) और शिवसेना नेता संजय राउत (Sanjay Raut) ने उनका अभिनंदन किया.
लखनपुर में हुई छोटी सी जनसभा में राहुल ने कहा- मेरा परिवार जम्मू-कश्मीर में रहता था. जैसे मैं जम्मू-कश्मीर में आया हूं वैसे ही मेरा परिवार यहां से उत्तर प्रदेश गया होगा. मुझे ऐसा महसूस हो रहा है कि मैं अपने घर वापस जा रहा हूं. राहुल ने कहा जब व्यक्ति अपनी जड़ों की ओर लौटता है तो उसे काफी सीखने को मिलता है.