Baat Aapke Kaam Ki: सीनियर सिटिजन के लिए सरकार की ओर से कई पेंशन स्कीम चल रही है. लेकिन प्रधानमंत्री वय वंदना योजना यानी पीपीवीवीवाई योजना कई मामले में सबसे अलग है.
योजना के अंतर्गत 7.4 फीसदी का सालाना ब्याज मिल रहा है.
1.5 लाख रुपये से अधिकतम 15 लाख रुपये तक निवेश
योजना में कोई टैक्स छूट नहीं है
आप इस पर लोन ले सकते हैं.
योजना में मंथली, तिमाही, छमाही, सालाना पेंशन लेने की सुविधा
पेंशन की पहली किस्त का भुगतान पेंशन भुगतान के तरीके के आधार पर होगा
यानी मंथली, तिमाही, छमाही, सालाना के आधार पर होगा
खरीद की तारीख से 1 वर्ष, 6 महीने, 3 महीने या 1 महीने के बाद किया जाएगा
1000 प्रति माह
3000 प्रति तिमाही
6000 प्रति छमाही
12000 प्रति सालाना
10,000 प्रति माह
30,000 प्रति तिमाही
60,000 प्रति छमाही
1,20,000 प्रति सालाना
खरीद मूल्य के साथ फाइनल पेंशन एक साथ 10 साल की स्कीम होने पर मिलेगा
10 वर्ष की अवधि के दौरान किसी भी समय पेंशनभोगी की मृत्यु पर, खरीद मूल्य कानूनी उत्तराधिकारियों को वापस
आत्महत्या के मामले में पूर्ण खरीद मूल्य देय होगा
आपात स्थिति में तीन साल के बाद खरीद मूल्य का 75% तक का लोन ले सकते हैं
लोन राशि के लिए निर्धारित ब्याज दर ली जाएगी
ऋण ब्याज की वसूली पॉलिसी के तहत पेंशन राशि से की जाएगी
Baat Aapke Kaam Ki: ATM CARD खो गया है तो परेशान ना हों, तुरंत ब्लॉक करवाएं, जानें प्रॉसेस