मानहानि मामले में कांग्रेस नेता राहुल गांधी को दो साल की सजा मिलने के बाद बीजेपी विपक्ष के निशाने पर है. संसद से उनकी सदस्यता रद्द किए जाने के खिलाफ यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यावद ने कहा है कि बीजेपी मानहानि की बात करती है. यूपी में इनके (बीजेपी) के बयान सुन लिए जाएं. कितनों को ठेस पहुंचाया है.
सबसे ज्यादा बीजेपी पर मानहानि का मुकदमा होना चाहिए. उन्होंने कहा कि क्षेत्रीय पार्टी को नेशनल पार्टियां बर्बाद करती है. पहले कांग्रेस करती थी, अब बीजेपी करती है.