Himachal Pradesh Mandi : हिमाचल प्रदेश के मंडी और सोलन जिले में दो सड़क हादसों में कुल तीन लोगों की मौत का समाचार है. इस हादसे में चार अन्य लोग घायल बताए जा रहे हैं. सड़क हादसे में जान गंवाने वालों में एक पिता-पुत्री भी शामिल है. मिली जानकारी के मुताबिक पिता-पुत्री को एक तेज रफ्तार ट्रक ने रौंदा. पहला हादसा राज्य के मंडी जिले के सराज में हुआ जहां एक कार के गहरी खाई में गिरने से एक व्यक्ति की जान चली गई. मृतक की पहचान आशुतोष के रूप में हुई.
ये भी पढ़े- Ladakh: लद्दाख में हिमस्खलन से बढ़ी मुसीबत, सेना के एक जवान की मौत, 3 जवानों का तलाशी अभियान जारी
दूसरा हादसा सोलन जिले में नालागढ़ -बद्दी नेशनल हाईवे पर हुआ जहां ट्रक ने बाइक सवार पिता और उसकी बच्ची को बुरी तरह से कुचल दिया और दोनों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. पुलिस दोनों ही मामलों की जांच कर रही है.