Shilpa Shetty First Look from Indian Police Force:रोहित शेट्टी (Rohit Shetty-)ने कुछ दिनों पहले ही अपनी मेगा बजट एक्शन वेब सीरीज 'इंडियन पुलिस फोर्स' (Indian Police Force) का ऐलान किया है, जिसमें सिद्धार्थ मल्होत्रा लीड रोल प्ले करते दिखेंगे. अब इस एक्शन ड्रामा सीरीज में एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी की भी एंट्री हो गई है.
कुछ देर पहले ही शिल्पा शेट्टी का फर्स्ट लुक रिलीज किया है, जिसमें वो एक्शन अवतार में नजर आ रही हैं. शिल्पा पोस्टर में काले रंग की ड्रेस पहनी दिख रही हैं और वो हाथों में बंदूक लिए नजर आ रही हैं.
ये भी देखें : Indian Police Force: रोहत शेट्टी ने दिखाई अपनी सीरीज की झलक, कॉप ड्राम में सिद्धार्थ का दिखा दमदार अवतार
एक्ट्रेस का ये लुक फैंस को काफी पसंद आ रहा है. ओटीटी प्लैटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो के लिए बनने वाली इस सीरीज से रोहित शेट्टी ओटीटी पर डेब्यू कर रहे हैं. दिल्ली पुलिस पर बनने वाली ये वेब सीरीज आठ एपिसोड की होगी, जिसमें सिद्धार्थ मल्होत्रा का एक्शन, सस्पेंस और देशभक्ति का अंदाज देखने को मिलेगा.