‘सिंघम’, ‘सिंबा’ और ‘सूर्यवंशी’ (Sooryavanshi) के बाद अब रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) लेकर आ रहे हैं वेब सीरीज 'इंडियन पुलिस फोर्स' (Indian Police Force) हाल ही में रोहित ने अपनी इस सीरीज की झलक फैंस को दिखाई है.रोहित शेट्टी की वेब सीरीज में नए पुलिस ऑफिस सिद्धार्थ मल्होत्रा(Sidharth Malhotra) होंगे.
रोहित ने जो वीडियो शेयर किया है उसमें रोहित खुद सेट पर कार और बंदूकों का परीक्षण करते हुए नजर आ रहे हैं. बाद में, जैसे ही क्लिप खत्म होने वाली होती है, सिद्धार्थ की एंट्री दिखाई दे रही है.
ओटीटी प्लैटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो के लिए बनने वाली इस सीरीज से रोहित शेट्टी ओटीटी पर डेब्यू कर रहे हैं. दिल्ली पुलिस पर बनने वाली ये वेब सीरीज आठ एपिसोड की होगी, जिसमें सिद्धार्थ मल्होत्रा का एक्शन, सस्पेंस और देशभक्ति का अंदाज देखने को मिलेगा.
ये भी देखिए: Sonam Kapoor ने दोस्त मसाबा गुप्ता से सबके सामने पूछा- कहां हैं मेरे बेबी बंप आउटफिट? मिला मजेदार जवाब
इससे पहले मंगलवार को रोहित ने एक तस्वीर शेयर फैंस को सीरीजो को लेकर जानकारी शेयर की थी. फोटो में सिद्धार्थ मल्होत्रा पुलिस की यूनिफॉर्म में नजर आ रहे थे.