साउथ के सुपरस्टार अजीत कुमार (Ajith Kumar) की लेटेस्ट फिल्म 'Valimai' रिलीज के साथ ही बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार परफॉर्मेंस दे रही है. फिल्म को हिंदी में डब करके नॉर्थ इंडिया में भी रिलीज किया गया है. पहले ही वीकेंड में फिल्म ने 150 करोड़ रुपये से ज्यादा का वर्ल्ड वाइड बॉक्स ऑफिस कलेक्शन कर लिया है. अगले 2 हफ्ते तक कोई भी तमिल फिल्म रिलीज नहीं होने वाली है तो ऐसे में कयास ये भी लगाए जा रहे हैं कि फिल्म बड़ी आसानी से 200 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर जाएगी.
ये भी देखें:Kabhi Eid Kabhi Diwali : अप्रैल में Pooja Hegde के साथ फिल्म की शूटिंग शुरू करेंगे Salman Khan
ग्रॉस कलेक्शन की बात करें तो Valimai अजीत कुमार की सबसे ज्यादा कलेक्शन करने वाली फिल्म बन गई है. फिल्म की कहानी एक पुलिस ऑफिसर के बारे में है, जो एक बाइक गैंग को पकड़ने के लिए नियम-कानून का दायरा तोड़कर काम करता है.