सलमान खान (Salman Khan) हाल ही में अपने 'द बैंग' टूर से लौटे हैं. इससे पहले उन्होंने अपनी फिल्म 'टाइगर 3' का दिल्ली शूट पूरा किया. सलमान अब अपनी फिल्म 'कभी ईद कभी दिवाली' (Kabhi Eid Kabhi Diwali) की शूटिंग शुरु करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं.
ये भी देखें:Kriti Sanon के साथ रोमांस करते दिखे Akshay Kumar, Bachchhan Paandey का दूसरा गाना रिलीज
रिपोर्ट्स के मुताबिक सलमान अप्रैल के पहले हफ्ते में प्रोड्यूसर साजिद नाडियाडवाला की फिल्म 'कभी ईद कभी दिवाली' की शूटिंग शुरू करेंगे. इस फिल्म को फरहाद सामजी डायरेक्टर कर रहे हैं और इसमें सलमान के साथ जहीर इकबाल भी होंगे जो साल 2019 में फिल्म 'नोटबुक' में नजर आए थे.
सलमान के साथ लीड रोल में पूजा हेगड़े होंगी. पहली बार दोनों साथ में काम करने वाले हैं. बता दें कि द बैंग टूर में सलमान के साथ पूजा हेगड़े भी गई थीं.