शाहरुख खान(Shah Rukh Khan), सलमान खान(Salman Khan) की फिल्म 'टाइगर 3'(Tiger 3) में कैमियो रोल करते दिखाई देंगे. ई टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक शाहरुख खान, टाइगर में अपने पार्ट की शूटिंग सितंबर के आखिर से करेंगे. इससे पहले खबर आई थी कि शाहरुख, सितंबर के एंड में अपनी फिल्म 'जवान' की शूटिंग करेंगे, लेकिन अब उन्होंने सलमान की फिल्म की शूटिंग करने का फैसला किया है.
शाहरुख और सलमान के फैंस दोनों को एक साथ देखने के लिए हमेशा एक्साइटेड रहते हैं. कहा जा रहा है कि 'टाइगर 3' की बस लास्ट की शूटिंग रह गई है और इसके बाद फिल्म की टीम शाहरुख के सीक्वेंस में लग जाएगी. शाहरुख जल्द ही सलमान खान को ज्वाइन कर अपने हिस्से की शूटिंग पूरी करेंगे.
'टाइगर 3', सलमान खान की फिल्म 'टाइगर' की तीसरी फ्रेंचाइजी है. इस फिल्म की शूटिंग पिछले साल शुरू हुई थी. फिल्म में सलमान के साथ कैटरीना कैफ लीड रोल में हैं. इसके साथ ही इस बार फिल्म में इमरान हाशमी भी हैं जो विलेन के किरदार में दिखाई देंगे. फिल्म को मनीष शर्मा डायरेक्ट कर रहे हैं.
वैसे शाहरुख और सलमान दोनों ही फिलहाल अपने होम प्रोडक्शन में काम कर रहे हैं.सलमान कुछ दिनों पहले अपनी अपकमिंग फिल्म 'किसी का भाई, किसी की जान' की शूटिंग करते हुए दिखे थे. वहीं शाहरुख, चेन्नई में एटली की फिल्म 'जवान' की शुटिंग में बिजी हैं. जिसकी शूटिंग खत्म करते ही शाहरुख 'टाइगर 3' की शूटिंग करेंगे.
ये भी देखें: Sohail Khan से अलग होने के बाद Seema Sajdeh ने ट्रोलर्स को दिया जवाब, कहा क्या औरतों की पहचान पति से है?