नेटफ्लिक्स का शो 'फैबुलस लाइव्स ऑफ बॉलीवुड वाइव्स' (Fabulous Lives of Bollywood Wives) फिर सुर्ख़ियों में छा गया है. जहां पिछली बार शो में सोहेल खान (Sohail Khan) की एक्स वाइफ सीमा सचदेव (Seema Sajdeh) ने तलाक को लेकर खुलासा किया था. वहीं अब तलाक को लेकर ट्रोल हो रहीं सीमा को कुछ यूजर्स ने कहा कि, 'अब वो बॉलीवुड स्टार की वाइफ नहीं रहीं तो वो इस शो का हिस्सा क्यों हैं?.
जिसके बाद 'इंडियन एक्सप्रेस' से बात करते हुए सीम ने ट्रोलर्स को जवाब देते हुए कहा, 'मुझे नहीं पता था कि औरतों की पहचान सिर्फ उनके पतियों और उनके सरनेम से है. क्या सिर्फ वही उनकी पहचान है?'. बता दें, सीमा और सोहेल ने अपनी 24 साल की शादी को खत्म कर दिया है और पांच साल से अलग रहें है.
इस सीजन के पहले एपिसोड में दोनों के अलग रहने पर जब सवाल पूछा था तो सीमा ने कहा था कि 'सोहेल बहुत जिद्दी हैं और हमारे खयालात एक दूसरें से नहीं मिलते हैं.' सीमा अब खान सरनेम भी हटा चुकी हैं. नेटफ्लिक्स के एक एपिसोड में देखा गया था की सीमा ने अपने घर के बाहर लगे नेमप्लेट से भी खान हटा दिया है और नेमप्लेट को सीमा, निर्वान और योहान में बदल दिया है.
सीमा ने शो के एपिसोड में कहा कि वह अब लाइफ को पॉजिटिविटी के नजरिए से देखे रहीं है और अब उनकी लाइफ में किसी तरह की नेगटिवटी नहीं है जो शायद पहले हो सकती थी. 'मुझे लगता है कि मैं उस पॉइंट पर पहुंच गई हूं जहां अब कोई परवाह नहीं है'.
सीमा ने एक एपिसोड में कहा था कि वो अपनी जिंदगी को नए सिरे से शुरू करने की कोशिश करेंगी लेकिन ये कैसा होगा यह नहीं जानती.
ये भी देखें : Alia Bhatt और Ranbir Kapoor पहुंचे Brahmastra की स्पेशल स्क्रीनिंग पर, फैंस ने कही ये बात