बॉलीवुड एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी (Nawazuddin Siddiqui) ने अपने अगले प्रोजेक्ट पर काम शुरू कर दिया है. रिपोर्ट के मुताबिक, नवाजुद्दीन सिद्दीकी की इस फिल्म का डायरेक्शन सेजल शाह करेंगी. ये फिल्म एक बायोग्रॉफिकल ड्रामा है जो एक कस्टम ऑफिसर की लाइफ की कहानी होगी. भावेश मंडालिया की लिखी इस फिल्म की शूटिंग 20 अप्रैल से शुरू होगी.
रिपोर्ट्स की मानें तो 'फिल्म की शूटिंग का शेड्यूल गोवा में शुरू होगा, जहां 10 दिन तक शूटिंग होगी. इसके बाद मुंबई में शूटिंग होगी. अभी तक फिल्म के लिए एक्ट्रेस का नाम सामने नहीं आया है फिलहाल इस पर काम चल रहा है.
ये भी देखें :आंध्र प्रदेश के एक थियेटर में फिल्म 'RRR' को लेकर हुआ खूब हंगामा, फैंस ने की तोड़-फोड़
फिल्म में नवाजुद्दीन सिद्दीकी को कराटे और हर्डलिंग की ट्रेनिंग से गुजरना है, जिसके लिए उन्होंने पहले से ही तैयारी शुरू कर दी है. वर्क फ्रंट की बात करें तो नवाज फिल्म 'हीरोपंती 2' में टाइगर श्रॉफ और तारा सुतारिया के साथ नजर आएंगे. इसके अलावा नवाजुद्दीन फिल्म 'जोगिरा सारा रा रा' और फिल्म 'अफवाह' में भूमि पेडनेकर के साथ दिखाई देंगे.