हंगामें और तोड़फोड़ की ये तस्वीरें हैं आंध्र प्रदेश (Andhra Pradesh) में कृष्णा ज़िले के एक थियेटर की हैं. जहां राम चरण के फैंस ने फिल्म के बीच में रुक जाने पर खूब हंगामा किया.
दरअसल, यहां विजयवाड़ा के अन्नापूर्णा थियेटर में एसएस राजमौली की फिल्म 'RRR' लगी थी. स्क्रीनिंग के दौरान तकनीकी गड़बड़ी की वजह से फिल्म बीच में ही रुक गई. बस फिर क्या था नराज दर्शकों ने थियेटर में ही हंगामा शुरू कर दिया. गुस्साई ऑडियंस ने थियेटर में तोड़ फोड़ भी की. राम चरण के फैंस हाथों में बैनर लिए नारे लगाते नजर आए. बाद में पुलिस को बुला कर मामले को शांत किया गया.
ये भी देखें :Priyanka Chopra ने शेयर की प्री-ऑस्कर इवेंट की तस्वीरें, कहा 'होस्ट करना खास सम्मान की बात'
एसएस राजमौली की फिल्म RRR 25 मार्च को रिलीज हो चुकी है. फिल्म में राम चरण जूनियर एनटीआर, आलिया भट्ट और अजय देवगन अहम भूमिका में हैं. फिल्म को लेकर फैंस में कितना क्रेज है इस बात का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि आंध्र प्रदेश के कई सिनेमाघरों ने 'आरआरआर' (RRR) की रिलीज़ से पहले ही सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे.
यहां के श्रीकाकुलम के थिएटर में कंटीले तारों और कीलों से ओपन एरिया को ऐसे बंद किया गया है ताकि लोग फिल्म स्क्रीन के करीब तक न पहुंच सकें. फिल्म ‘आरआरआर’ हिंदी के साथ- साथ तमिल, तेलुगु और मलयायम में रिलीज हुई है.