कुछ महीने पहले अजय देवगन (Ajay Devgn) और साउथ एक्टर किच्चा सुदीप (Kiccha Sudeep) के बीच सोशल मीडिया पर वर्बल वॉर काफी सुर्खियो में रही. दोनों के बीच हिंदी को राष्ट्र भाषा बताने को लेकर बहस छिड़ी थी, लेकिन अब दोनों के गिले-शिकवे दूर होते नजर आ रहे हैं.
हाल ही में हिंदुस्तान टाइम्स को दिए एक इंटरव्यू में किच्चा सुदीप ने कहा कि अजय देवगन एक सज्जन इंसान हैं. उनके साथ कोई कड़वाहट नहीं है.
उन्होंने कहा कि मैं बहुत श्योर हूं कि जिस इंसान को मैं जानता हूं, वह हिंदी में ट्वीट नहीं करेगा. यह निश्चित रूप से तीसरे इंसान का आइडिया था. मैं नहीं जानना चाहता हूं न ही कोई निष्कर्ष निकालना चाहता हूं.
इंटरव्यू के दौरान जब किच्चा सुदीप से पूछा गया कि तीन महीने पहले ट्विटर पर हुए विवाद के बाद क्या वो और अजय देवगन आज भी दोस्त हैं? इस पर सुदीप ने कहा, अजय देवगन सज्जन इंसान हैं. हमारे बीच कुछ भी नहीं है.
मैं आपको 100 फीसदी बता रहा हूं, कि ये छोटी सी गलतफहमी थी. उन्होंने मुझे ट्वीट किया था लेकिन वह इतने स्वीट हैं कि वापस ट्वीट किया, सुदीप मुझे मेरा जवाब मिल गया. बात क्लीयर करने के लिए शुक्रिया.
अप्रैल के महीने में किच्चा सुदीप ने एक इवेंट में कहा था कि हिंदी अब नैशनल लैंग्वेज नहीं बची है. उनका वीडियो वायरल होने के बाद अजय देवगन ने सुदीप को टैग करके ट्वीट किया था.
जिसमें उन्होंने किच्चा सुदीप को टैग करते हुए लिखा था, 'मेरे भाई, आपके अनुसार अगर हिंदी हमारी राष्ट्रीय भाषा नहीं है तो आप अपनी मातृभाषा की फ़िल्मों को हिंदी में डब करके क्यूं रिलीज़ करते हैं? हिंदी हमारी मातृभाषा और राष्ट्रीय भाषा थी, है और हमेशा रहेगी.जन गण मन.'
ये भी देखें : 'Dunki': Shah Rukh Khan ने लंदन में खाना खाने के बाद शेफ के साथ दिए पोज, वायरल हुईं तस्वीरें
इसके बाद दोनों ऐक्टर्स के बीच सोशल मीडिया पर काफी देर बहस चलती रही.