शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) इन दिनों लंदन में अपनी अपकमिंग फिल्म 'डुंकी' की शूटिंग कर रहे हैं. जहां उन्होंने शहर के मशहूर रेस्तरां में से एक रेस्तरां में Italian खाने का आनंद लिया. रेस्तरां के एक शेफ ने सोशल मीडिया पर शाहरुख खान के साथ तस्वीरें शेयर की हैं. जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. तस्वीरों में शाहरुख खाने का लुत्फ लेने के बाद शेफ के साथ कूल अंदाज में पोज देते नजर आ रहे हैं.
शेफ हसन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर तस्वीरें शेयर कर शाहरुख की फिल्म 'ओम शांति ओम' का एक डायलॉग कैप्शन में लिखा-, 'कहते हैं अगर किसी चीज को दिल से चाहो … तो पूरी कायनात उससे तुमसे मिलने की कोशिश में लग जाती है.'
दिलचस्प बात यह है कि शाहरुख 2017 में भी शेफ से मिल चुके हैं. इससे पहले फिल्म के सेट से शाहरुख की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही थी. जिसमें वो कैजुअल लुक में नजर आ रहे थे.
वर्क फ्रंट की बात करे तो शाहरुख की साल 2023 में बैक-टू-बैक तीन फिल्म आने वाली हैं. वह सिद्धार्थ आनंद की फिल्म 'पठान' में दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम के साथ नजर आएंगे. ये फिल्म 25 जनवरी को रिलीज होगी.
इसके अलावा वो एटली की फिल्म 'जवान' में नयनतारा के साथ नजर आएंगे. ये फिल्म 2 जून को रिलीज होगी. वहीं राजकुमार हिरानी की फिल्म 'डंकी' 22 दिसंबर को रिलीज होगी. जिसमें उनके साथ तापसी पन्नू नजर आएंगी.
ये भी देखें : Kareena Kapoor Third Pregancy: क्या है बेबो की तीसरी प्रेग्नेंसी का सच, एक्ट्रेस ने बताई सच्चाई