Mika Singh Swayamvar: सिंगर मीका सिंह (Mika Singh) इन दिनों अपने स्वंयवर को लेकर सुर्खियों में हैं. हाल ही में कॉमेडियन कपिल शर्मा (Kapil Sharma) मीका के स्वयंवर के लिए जोधपुर पहुंचे. जोधपुर के लिए रवाना होते हुए कपिल ने अपनी तस्वीरें शेयर की जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.
फोटोज में कपिल काफी कूल अंदाज में अपने दोस्तों को साथ दिख रहे हैं. मीका सिंह, कपिल के साथ अच्छा बॉन्ड शेयर करते हैं. ऐसे में कपिल को अपने दोस्त को लेकर इस बात का डर सता रहा है कि कहीं वो मुकर न जाए. दरअसल तस्वीरें शेयर करते हुए कपिल ने कैप्शन में लिखा 'मेरे भाई मीका पाजी के स्वंयवर में शामिल होने के लिए जोधपुर जा रहा हूं. खर्चा बहुत हो गया, एक ही बात का डर है... कहीं दुल्हा न मुकर जाए.'
ये भी देखें: Akshay kumar फिर से हुए कोरोना पॉजिटिव, कहा-कांस फिल्म फेस्टिवल में नहीं होंगे शामिल
कपिल के इस पोस्टो को फैंस काफी पसंद कर कर रहे हैं. वहीं बात करें मीका की तो वो कई सालों से बॉलीवुड म्यूजिक इंडस्ट्री का हिस्सा हैं और उन्होंने कई हिट ट्रैक दिए हैं जिसे दर्शकों ने खूब पसंद किया. 'स्वयंवर- मीका दी वोटी', 19 जून से स्टार भारत पर टेलीकास्ट होगा.