बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार (Akshay Kumar ) ने शनिवार यानि आज 14 मई को बताया कि उन्हें इस साल कान्स फिल्म फेस्टिवल को छोड़ना होगा क्योंकि वो कोरोना पॉजिटिव हो गए है. इससे पहले अक्षय पिछले साल अप्रैल में कोरोना पॉजिटिव हो गए थे.
अक्षय ने ट्विटर पर इस खबर को शेयर करते हुए लिखा कि, 'कान्स 2022 (Cannes 2022) में इंडिया पवेलियन में अपने सिनेमा को स्थापित करने के लिए वास्तव में उत्सुक था, लेकिन दुख की बात ये है कि मैं कोरोना पॉजिटिव हो गया हूं. आपको और आपकी पूरी टीम को ढेर सारी शुभकामनाएं @ianuragthakur. वहां ना होना बहुत मिस करुंगा.'
दरअसल इस हफ्ते की शुरुआत में बताया गया था कि अक्षय कुमार कान्स 2022 (Cannes 2022) में संगीत के दिग्गज एआर रहमान (A. R. Rahman), आर माधवन, (R. Madhavan), नवाजुद्दीन सिद्दीकी (Nawazuddin Siddiqui), नयनतारा (Nayanthara), तमन्ना भाटिया (Tamannaah) और शेखर कपूर (Shekhar Kapur) समेत दूसरे स्टारर्स के साथ रेड कार्पेट पर चलेंगे.
ये भी देखें: Salman Khan की फिल्म 'Kabhi Eid Kabhi Diwali' का फर्स्ट लुक आया सामने
वर्अक फ्रंट की बात करें तो अक्षय कुमार जल्द ही यश राज फिल्म्स के पीरियड ड्रामा 'पृथ्वीराज' (Prithviraj) में दिखाई देंगे.