एसएस राजामौली (SS Rajamouli) की फिल्म RRR की रिलीज को चंद घंटे भी नहीं बीते की खबरें आ रही हैं कि आरआरआर ऑनलाइन लीक हो गई है. करीब 350 करोड़ में बनी मेगा बजट फिल्म का इस तरह लीक होना बॉक्स ऑफिस कमाई पर असर डाल सकता है. रिपोर्ट्स के मुताबिक Filmywap, TamilRockers और Movierulz जैसे प्लेटफॉर्मस से पर फिल्म को लीक किया गया है.
आलिया भट्ट (Alia Bhatt), जूनियर एनटीआर (Jr NTR), राम चरण (Ram Charan) और अजय देवगन (Ajay Devgn) की 'आरआरआर' (RRR) 25 मार्च 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज हो चकी है.
शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) और दीपिका पादुकोण फिल्म 'पठान' (Pathaan) का स्पेन शेड्यूल पूरा करने के लिए तैयार हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक मल्लोर्का में गाने शूटिंग पूरी करने के बाद ‘पठान’ की टीम अब कैडिज़ और जेरेज़ जा रही है जहां वो 27 मार्च तक शूटिंग पूरी करेंगे. कैडिज़ और जेरेज़ में दीपिका और शाहरुख जबरदस्त स्टंड करेंगे. 'पठान' स्पेन के मलोर्का में शूट की जाने वाली पहली फिल्म है.
टीवी इंडस्ट्री के सबसे चर्चित रियलिटी एडवेंचर शो 'रोडीज' (Roadies) के 18वें सीजन के पहले कंटेस्टेंट का नाम सामने आया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक नए सीजन में पहले कंफर्म कंटेस्टेंट आशीष भाटिया (Ashish Bhatia) होंगे. साल 2019 में आशीष ने रोडीज रियल हीरोज में भी हिस्सा लिया था. वो इस बार सोनू सूद के नए सीजन में भी नजर आएंगे. बताया जा रहा है कि आशीष भाटिया शो के सिलसिले में टीम के साथ साउथ अफ्रिका पहुंच चुके हैं.
ये भी देखें :नए प्रोजेक्ट की तैयारी में जुटे Nawazuddin Siddiqui, ले रहे हैं कराटे की ट्रेनिंग
टीवी एक्ट्रेस देबीना बनर्जी (Debina Bonnerjee) ने अपनी गोद भराई की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं. गुरुवार को परिवार और कुछ करीबी दोस्तों के बीच देबीना की गोद भराई (Debina Bonnerjee Baby Shower) हुई. इस खास मौके पर देबीना ने जमकर धमाल मचाया. इन नई तस्वीरो में देबीना का बंगाली लुक फैंस को काफी पसंद आ रहा है.
अनुपमा फेम एक्ट्रेस अनघा भोसले (Angha Bhosale) ने एक्टिंग की दुनिया को अलविदा कह दिया है. सोशल मीडिया पर एक लंबा चौड़ा पोस्ट शेयर कर एक्ट्रेस ने ये जानकारी दी. उन्होंने बताया है कि अब से उनका झुकाव आध्यात्म की ओर रहेगा और इसी वजह से उन्होंने एक्टिंग की दुनिया को छोड़ दिया है. एक्ट्रेस की इस पोस्ट पर अनुपमा एक्टर सुधांशु पांडे, तसनीम शेख समेत कई लोगों ने अनघा को उनके नए सफर के लिए बधाई दी है.