बॉलीवुड स्टार और वीजे अनुषा दांडेकर (Anusha Dandekar) ने अपने इंस्टााग्राम अकाउंट से कुछ फोटोज और वीडियो शेयर कर एक नया अपडेट दिया है. फोटो में अनुषा एक छोटी सी बच्ची के साथ नजर आ रहीं है. उन्होंने बिना शादी के एक 'बेबी गर्ल' को गोद लिया है.
कैप्शन में उन्होंने लिखा कि,' "आखिरकार मेरे पास एक नन्ही मेहमान है, जिसे मैं अपना कह सकती हूं. आप सभी से मैं इनका इंट्रो कराना चाहती हूं. यह मेरे लिए एक एंजेल है. मेरी गॉड बेटी सहारा. मेरी जिंदगी का प्यार. मेरी मॉन्स्टर और गैंगस्टर, जिसे मैं देखूंगी. हमेशा उसे प्रोटेक्ट करके रखूंगी. हमेशा, हमेशा. आई लव यू बेबी गर्ल. तुम्हारी गॉड मम्मी'.
एक दूसरे वीडियो में अनुषी को बच्ची के साथ खेलते हुए भी देखा जा सकता है. जिसमें दोनो बेहद क्यूट लग रहीं है. फैंस अनुषा को खूब बधाई दे रहें है.
एक्ट्रेस को कई पॉपुलर टीवी शोज को होस्ट करते देखा गया है. इसमें 'लव स्कूल', 'सुपरमॉडल ऑफ द ईयर' जैसे नाम शामिल हैं. इसके अलावा अनुषा दांडेकर 'विरुद्ध',( Viruddh... Family Comes First) 'एंथनी कौन है?' (Anthony Kaun Hai?) जैसी कई फिल्मों में काम कर चुकी है.
ये भी देखें : Jawan Teaser: 'पठान', 'डंकी' के बाद अब 'जवान', Shah Rukh Khan की नई फिल्म का टीज़र आउट, फैंस हुए खुश