शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की एक और नई फिल्म 'जवान' (Jawan) का टीजर रिलीज हो गया है. टीज़र में किंग खान बेहद खतरनाक नजर आ रहे हैं. उनके चेहरे, सिर और हाथ पर पट्टी बंधी है. वो काफी जख्मी नजर आ रहे हैं.
एटली कुमार (Atlee Kumar) द्वारा निर्देशित की गई इस फिल्म में एक्टर के साथ साउथ फिल्म इंडस्ट्री की मशहूर एक्ट्रेस नयनतारा (Nayanthara) भी नज़र आएंगी.
इस फिल्म को हिंदी, तमिल, तेलुगू, मलयालम और कन्नड़ में रिलीज किया जाएगा. गौरी खान (Gauri Khan)की प्रोड्यूस की गई ये फिल्म 2 जून 2023 में पर्दे पर दिखाई जाएगी.
'जवान' के अलावा शाहरुख ख़ान फिल्म 'पठान' (Pathaan) और (Dunki) में नजर आएंगे. किंग खान लंबे वक्त के बाद बैक टू बैक तीन फिल्मों को लेकर आ रहे है. इन प्रोजेक्ट्स के रिलीज़ होने का फैंस को बेसब्री से इंतज़ार है.
ये भी देखें : आज से पर्दे पर 'सम्राट पृथ्वीराज', Akshay Kumar की फिल्म को लेकर नया अपडेट आया सामने