UP चुनाव, पहला चरण : सबसे ज्यादा करोड़पति BJP के, सबसे गरीब उम्मीदवार के पास 1 हजार रुपये

Updated : Feb 09, 2022 13:37
|
Editorji News Desk

यूपी का चुनावी ( UP Assembly Elections ) मैदान सजा हुआ है. पहले चरण की वोटिंग ( First Phase Voting in UP Polls ) 10 फरवरी को है. लेकिन राजनीति का असली रंग देखना है तो आपको वर्चुअल रैलियों और डोर टू डोर कैंपेन से हटकर चुनाव लड़ रहे नेताओं की प्रोफाइल पर गौर करना होगा.

यूपी चुनाव के पहले चरण में कुल 615 उम्मीदवार मैदान में है, जिसमें से 280 यानी 46 प्रतिशत करोड़पति उम्मीदवार हैं. इनमें से 104 (17%) 5 करोड़ से ज्यादा संपत्ति वाले हैं, 84 (14%) उम्मीदवार 2 करोड़ से 5 करोड़ की संपत्ति वाले हैं, 163 (27%) की संपत्ति 50 लाख से 2 करोड़ के बीच है, 143 (23%) उम्मीदवार 50 लाख से 10 लाख की संपत्ति वाले हैं जबकि 121 (20%) उम्मीदवारों की संपत्ति 10 लाख से कम है.

अगर पार्टियों के हिसाब से बात की जाए तो पहले चरण में, आरएलडी के 29 में से 28 (97 फीसदी), बीजेपी के 57 में से 55 (97 फीसदी), बीएसपी के 56 में से 50 (89 फीसदी), एसपी के 28 में से 23 (82 फीसदी), कांग्रेस के 58 में से 32 (55 फीसदी), आप के 52 में से 22 (42 फीसदी) उम्मीदवार करोड़पति है.

इससे साफ है कि सभी पार्टियों के दावे एक तरफ हैं, जब टिकट की बारी आती है, तो सबसे ज्यादा महत्व धनाढ्य उम्मीदवारों को ही दिया जाता है.

आइए अब एक नजर डालते हैं, पहले चरण के 10 सबसे अमीर उम्मीदवारों पर और 10 सबसे कम संपत्ति वाले उम्मीदवारों पर

•  मेरठ कैंट सीट से बीजेपी उम्मीदवार अमित अग्रवाल की संपत्ति 148 करोड़ से भी अधिक है. वह इस सूची में पहले नंबर पर हैं

•  मथुरा से बीएसपी उम्मीदवार एसके शर्मा 112 करोड़ से ज्यादा संपत्ति के मालिक हैं

•  तीसरे नंबर पर हैं बुलंदशहर की सिकंदराबाद सीट से चुनाव लड़ रहे लालू यादव के दामाद और एसपी उम्मीदवार राहुल यादव. इनकी संपत्ति 100 करोड़ से ज्यादा है

•  चौथे नंबर पर हैं सहेंद्र सिंह रमाला. बागपत की छपरौली सीट से बीजेपी उम्मीदवार रमाला 84 करोड़ से ज्यादा संपत्ति के मालिक हैं.

•  पांचवे नंबर पर हैं करतार सिंह भड़ाना. खतौली से बीएसपी उम्मीदवार भड़ाना 60 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति के मालिक हैं.

•  छठा नंबर है रानी पक्षलिका सिंह का. आगरा की बाह सीट से बीजेपी उम्मीदवार रानी पक्षलिका के पास 58 करोड़ से ज्यादा संपत्ति है.

UP Elections 2022 : 2nd Phase की वोटिंग को समझिए

•  अलीगढ़ सीट पर एसपी उम्मीदवार जफर आलम के पास 46 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति है और वह 7वें नंबर पर हैं.

•  पहले चरण में अमीर उम्मीदवारों की सूची में आठवा नंबर अमरपाल शर्मा का है. गाजियाबाद की साहिबाबाद सीट से एसपी उम्मीदवार अमरपाल के पास 35 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति है.

•  9वां नंबर है संगीत सोम का. मेरठ की सरधना सीट से विधायक सोम की संपत्ति 33 करोड़ से ज्यादा की है.

•  10वें नंबर पर मोहम्मद यूनुस हैं. बागपत की छपरौली सीट से कांग्रेस उम्मीदवार यूनुस की संपत्ति 32 करोड़ से ज्यादा है.

अब आते हैं उन उम्मीदवारों पर जिनकी संपत्ति सबसे कम है. इन उम्मीदवारों में संख्या ऐसे लोगों की हैं जो या तो निर्दलीय लड़ रहे हैं, या ऐसी पार्टियों से हैं जिनकी विधानसभा में कोई भागीदारी नहीं है

•  इसमें सबसे पहला नंबर है शिव चरण लाल का. आगरा की एत्मादपुर सीट से निर्दलीय प्रत्याशी लाल की संपत्ति 1 हजार रुपये है.

•  दूसरे नंबर पर हैं अंबेडकरी हसनुराम, आगरा की खेरागढ़ सीट से निर्दलीय उम्मीदवार अंबेडकरी की संपत्ति 1 हजार रुपये है.

•  तीसरे नंबर पर भारतीय मजदूर जनता पार्टी के उम्मीदवार नील हैं. इनकी संपत्ति 10 हजार रुपये है.

UP Elections 2022 : दूसरे चरण में इन दिग्गजों की किस्मत दांव पर

•  कपिल कुमार हापुड़ सीट से निर्दलीय उम्मीदवार हैं. इनकी संपत्ति 15 हजार है.

•  पीतम, मथुरा की गोवर्धन सीट से उम्मीदवार हैं. इनकी संपत्ति 15 हजार रुपये से थोड़ी ही ज्यादा है.

•  मथुरा सीट से राइट टू रिकॉल पार्टी के उम्मीदवार विभोर शर्मा की संपत्ति 19 हजार रुपये है.

•  आगरा ग्रामीण सीट से निर्दलीय उम्मीदवार सुरेश चंद वरुण की संपत्ति 20 हजार रुपये है.

•  8वां नंबर है जसयीर का जो अलीगढ़ की छर्रा सीट से निर्दलीय मैदान में हैं. इनकी संपत्ति 20 हजार रुपये है.

•  मथुरा की गोवर्धन सीट से उम्मीदवार संजय सिंह की संपत्ति 20 हजार रुपये है.

•  बागपत सीट से इंडियन नेशनलिस्ट अलायंस पार्टी के उम्मीदवार विनोद कुमार 25 हजार रुपये की संपत्ति के स्वामी हैं.

देखें- Karnataka Hijab: कौन है वो हिजाब वाली लड़की, जो अकेले डटी रही? घेरकर लगते रहे ‘जय श्रीराम’ के नारे

First phaseup electionCandidatesUP elections 2022

Recommended For You

editorji | चुनाव 2024

PM Modi की समर्थकों से अपील 'अपने सोशल मीडिया हैंडल से 'मोदी का परिवार' हटा सकते हैं'

editorji | चुनाव 2024

JDU vs Congress: 'नीतीश का मन बन रहा होगा फिर वापस आने का', कांग्रेस ने दिया जेडीयू को जवाब

editorji | चुनाव 2024

Lok Sabha Elections: तीसरी पार्टी ने बिगाड़ा खेल, नहीं तो INDIA गठबंधन को मिल सकती थीं 9 और सीटें

editorji | चुनाव 2024

NEET Result 2024: NEET UG में ग्रेस मार्क्स देकर बनाए गए 6 टॉपर, NTA ने दी सफाई  

editorji | चुनाव 2024

General Election: मंत्री पद की मांग को लेकर चिराग ने दिया अहम बयान, अपने लक्ष्य का भी किया खुलासा