UP Elections 2022: क्या जाति फैक्टर बिगाड़ेगा BJP का खेल?

Updated : Jan 31, 2022 19:27
|
Editorji News Desk

Uttar Pradesh Elections: उत्तर प्रदेश चुनाव के बीच कई सवाल उछलते हैं. एक सवाल जाति फैक्टर को लेकर भी है. क्या इस बार के चुनाव में जाति फैक्टर (Caste Factor) हावी होगा? यह एक ऐसा सवाल है, जिसकी चर्चा हर तरफ है. एडिटरजी से रोहित विश्वकर्मा ने पश्चिमी यूपी की नब्ज टटोली और यह जानने की कोशिश की कि आम वोटर के मन में चल क्या रहा है.

मुजफ्फरनगर, शामली के क्षेत्र में वोटर्स का मिला जुला रुख नजर आया. कई जगह वोटर्स खुलकर कहते दिखाई दिए कि वह सत्ताधारी पार्टी के पक्ष में ही वोट करेंगे. वहीं, कई जगह विरोधी सुर भी सुनाई दिए. उधर, बरेली में ज्यादातर लोगों ने जाति फैक्टर के हावी होने की आलोचना तो की लेकिन ये भी माना कि इसके बिना चुनाव हो नहीं सकता. ये पूरी रिपोर्ट आप वीडियो में देख सकते हैं.

ये भी देखें- UP Election 2022: करहल सीट से ही क्यों चुनाव लड़ रहे Akhilesh Yadav? यहां जानिए गणित

राज्य में में ओबीसी वोट (OBC Vote in Uttar Pradesh) का प्रतिशत 52 फीसदी है. ये ओबीसी वोट, यादव और गैर यादव में बंटा हुआ है. यादव वोट (Yadav Vote in Uttar Pradesh) 11 फ़ीसदी हैं तो गैर यादव 43 फ़ीसदी हैं. ओबीसी वोट में, यादव जाति के बाद सबसे ज्यादा संख्या कुर्मी मतदाताओं की है. इसके बाद, मौर्य और कुशवाहा व चौथे नंबर पर लोध जाति है. पिछड़ा वर्ग में पांचवीं सबसे बड़ी जाति के रूप में मल्लाह निषाद हैं. ओबीसी वोट बैंक में राजभर बिरादरी की आबादी 2 फ़ीसदी से कम है.

राज्य में दलित वोट (Dalit Vote in Uttar Pradesh) बैंक, जाटव और गैर जाटव में बटा हुआ है. दलितों में जाटव जाति की संख्या, कुल वोट का 54 फीसदी है. दलितों में 16 फीसदी पासी और 15 फीसदी बाल्मीकि जाति है. राज्य में सवर्ण मतदाता की आबादी 23 फीसदी है. इसमें सबसे ज्यादा 11 फीसदी ब्राम्हण, 8 फीसदी राजपूत और 2 फीसदी कायस्थ हैं.

ये भी देखें - UP Election: 5 साल पहले दबंग और दंगाई ही कानून थे... पीएम मोदी का अखिलेश पर निशाना

Uttar PradeshSamajwadi PartyBJPUP Assembly Election 2022

Recommended For You

editorji | चुनाव 2024

PM Modi की समर्थकों से अपील 'अपने सोशल मीडिया हैंडल से 'मोदी का परिवार' हटा सकते हैं'

editorji | चुनाव 2024

JDU vs Congress: 'नीतीश का मन बन रहा होगा फिर वापस आने का', कांग्रेस ने दिया जेडीयू को जवाब

editorji | चुनाव 2024

Lok Sabha Elections: तीसरी पार्टी ने बिगाड़ा खेल, नहीं तो INDIA गठबंधन को मिल सकती थीं 9 और सीटें

editorji | चुनाव 2024

NEET Result 2024: NEET UG में ग्रेस मार्क्स देकर बनाए गए 6 टॉपर, NTA ने दी सफाई  

editorji | चुनाव 2024

General Election: मंत्री पद की मांग को लेकर चिराग ने दिया अहम बयान, अपने लक्ष्य का भी किया खुलासा