यूपी विधानसभा चुनाव (Uttar Pradesh Assembly elections 2022) में गृह मंत्री अमित शाह एक अलग अंदाज में बीजेपी के लिए प्रचार करते दिखाई दिए. अमित शाह ने शनिवार को पश्चिमी यूपी के कैराना सीट पर डोर टू डोर चुनाव प्रचार किया. उन्होंने मतदान की अपील से जुड़े पर्चे बांटे और सबका अभिवादन किया. हालांकि इस दौरान शाह ने मास्क नहीं लगा रखा था और वहां पर किसी तरह की सोशल डिस्टेंसिंग भी दिखाई नहीं दी.
बता दें कि चुनाव आयोग (Election Commission) ने सिर्फ पांच लोगों के साथ ही डोर-टू-डोर कैंपेनिंग की इजाजत दे रखी है. लेकिन शाह की मौजूदगी में वहां खासी भीड़ दिखाई दी. कैराना की संकरी गलियों में शाह पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ दिखाई दिए.
बता दें कि कैराना में हिंदुओं के पलायन का मुद्दा बीजेपी ने जोर शोर से उठाया था. योगी सरकार के कार्यकाल में ऐसा दावा किया गया कि पलायन करके यहां से जा चुके हिंदू दोबारा यहां लौट आए हैं.
देखें- UP Election: बीएसपी ने दूसरे चरण के लिए 51 उम्मीदवारों की लिस्ट की जारी