यूपी के CM योगी आदित्यनाथ के लिए गोरखपुर की राह उतनी आसान नहीं होने वाली जितनी की पहले समझी जा रही थी. सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने यहां बीजेपी के प्रदेश उपाध्यक्ष रहे उपेन्द्र दत्त शुक्ला की पत्नी शुभावती शुक्ला को मैदान में उतारा है. शुभावती ने गुरुवार को ही अपने दोनों बेटों के साथ अखिलेश यादव से मुलाकात की थी और सपा की सदस्यता ली थी.
अखिलेश का ये दांव इसलिए बड़ा माना जा रहा है क्योंकि शुभावती शुक्ला स्वर्गीय उपेन्द्र दत्त शुक्ला की पत्नी हैं जो गोरखपुर क्षेत्र की राजनीति में बड़ा ब्राह्मण चेहरा माने जाते हैं. उनका प्रभाव गोरखपुर के अलावा बस्ती और आजमगढ़ में भी है. योगी आदित्यनाथ की परंपरागत सीट गोरखपुर से वे BJP के टिकट पर लोकसभा चुनाव भी लड़ चुके हैं. डेढ़ साल पहले ब्रेन हैमरेज से उनकी मौत हो गई थी.
चुनाव पर LIVE अपडेट के लिए CLICK करें
इसके अलावा आजाद समाज पार्टी के अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद भी गोरखपुर से ही विधानसभा चुनाव लड़ने का ऐलान पहले ही कर चुके हैं. जाहिर है मौजूदा परिस्थितियों में योगी को अपने चुनाव क्षेत्र में ज्यादा वक्त देना होगा.