चुनावी माहौल में नेताओं के अलग-अलग रुप दिखाई देते हैं...बुधवार को संत रविदास की जयंती के मौके पर कांग्रेस सांसद राहुल गांधी और पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी का ऐसा ही अलग अंदाज दिखा.
चुनावी गहमागहमी के बीच राहुल गांधी (Rahul Gandhi) और प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) एक साथ वाराणसी पहुंचे. वहां दोनों ने पहले तो क्षीर गोवर्धन स्थित रविदास मंदिर में पूजा की फिर उसके बाद पात में बैठकर लंगर भी खाया. इसके बाद दोनों भाई-बहन ने लंगर सेवा की और आम लोगों को भोजन कराया. खुद राहुल गांधी ने इसका वीडियो ट्वीट किया है. जिसका कैप्शन उन्होंने लिखा- सबके साथ स्नेह का लंगर
बता दें कि पंजाब में 20 फरवरी मतदान होना है. ऐसा समझा जाता है कि पंजाब में संत रविदास की अनुयायियों की एक बड़ी संख्या है. संत रविदास की जयंती की वजह से ही राज्य में मतदान की तारीख 14 फरवरी से बदलकर 20 फरवरी की गई.