कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी(Rahul Gandhi) का मिशन पंजाब गुरुवार से शुरू हुआ है. राहुल स्पेशल फ्लाइट से अमृतसर पहुंचे. इसके बाद राहुल गांधी श्री दरबार साहिब पहुंचे. राहुल ने कांग्रेस उम्मीदवारों के साथ माथा टेकने के बाद लंगर खाया। राहुल ने इसका वीडियो भी ट्विटर पर शेयर किया. उन्होंने कैप्शन में लिखा,'हरमंदिर साहिब में पंजाब के भविष्य के लिए कांग्रेस उम्मीदवारों के साथ प्रार्थना की. इस मौके पर राहुल गांधी के साथ सूबे के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी (Charanjeet Singh Channi) और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) भी मौजूद थे.
जानकारी के मुताबिक कांग्रेस जिन 109 उम्मीदवारों की घोषणा की है, वो सब भी राहुल गांधी के साथ अमृतसर गए. राहुल दिल्ली वापस लौटने से पहले जालंधर के मीठापुर में ‘पंजाब फतह’डिजिटल रैली को संबोधित करेंगे. बता दें कि पंजाब में 20 फरवरी को एक चरण में वोटिंग होगी, चुनाव के नतीजे 10 मार्च को आएंगे.