कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की सेहत खराब होने की खबर है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, तबीयत बिगड़े के कारण कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने अपना रांची दौरा भी रद्द कर दिया है. बता दें कि रांची में आज INDIA गठबंधन की बड़ी रैली होने जा रही है. जिसमें विपक्षियों पार्टियों के तमाम दिग्गज पहुंचने वाले हैं. लेकिन इस बीच खबर आई है कि राहुल गांधी खराब स्वास्थ्य की वजह से इस रैली में शामिल नहीं हो पाएंगे. इसके अलावा राहुल गांधी का मध्य प्रदेश दौरा भी रद्द हो गया है. वो सतना में चुनावी रैली को संबोधित करने वाले थे. खबर है कि उनकी जगह कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे लोगों तक कांग्रेस पार्टी का संदेश पहुंचाएंगे.
ये भी पढ़ें: 'हिंदू-मुस्लिम' न हो तो BJP 100 सीट भी नहीं जीत सकती- Tejashwi Yadav