कांग्रेस नेता और रायबरेली से पार्टी के उम्मीदवार राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने अपनी बचपन की यादों से जुड़ा एक मजेदार वीडियो X पर शेयर किया है. राहुल गांधी के मुताबिक, ये वीडियो उस वक्त रिकॉर्ड किया गया जब वे अपनी बहन प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) के साथ रायबरेली जा रहे थे.
राहुल गांधी ने इस वीडियो को शेयर करते हुए X पर लिखा, 'रायबरेली जाते वक्त मैं और प्रियंका कुछ देर के लिए बचपन की गलियों से भी होकर गुज़रे.
बहुत सी खट्टी-मीठी यादें हैं, दादी का ज्ञान, पापा की पसंदीदा जलेबियां, प्रियंका के बनाए केक, ऐसा लगता है जैसे सब कल की ही बात हो.
बचपन से हमारा राजनीति से गहरा रिश्ता रहा है, पर राजनीति कभी हमारे रिश्तों के बीच नहीं आई.'
ये भी पढ़ें: Swati Maliwal का नया आरोप, Kejriwal के घर के CCTV पर कही ये बड़ी बात