देश में लोकसभा चुनाव जारी हैं.अबतक तीन चरणों का मतदान हो चुका हैं.13 मई को चौथे चरण का मतदान होने जा रहा है. जैसे-जैसे चुनाव आगे बढ़ रहा है नेताओं के बीच जुबानी जंग भी तेज़ होती दिख रही है. इस बीच सुप्रीम कोर्ट और हाईकोर्ट के दो पूर्व जजों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कांग्रेस नेता राहुल गांधी को पत्र लिखकर लोकसभा चुनाव के मुद्दों पर आमने-सामने सार्वजनिक बहस करने का न्योता दिया है. जिसे अब कांग्रेस नेता वहीं राहुंल गांधी ने स्वीकार कर लिया हैं.
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में शुक्रवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी से इस बारे में सवाल पूछा गया तो जवाब देते हुए राहुल ने कहा कि, 'मैं 100% किसी से भी डिबेट करने को तैयार हूँ, प्रधानमंत्री से...मगर...मैं प्रधानमंत्री को जानता हूँ, प्रधानमंत्री मुझसे डिबेट नहीं करेंगे. और हमारे पार्टी के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे भी हैं वो भी डिबेट कर सकते हैं.'