चुनावी मौसम में जहां एक ओर राजनीतिक दलों में वार-पलटवार हो रहे हैं वहीं ध्रुवीकरण (Polarization) के लिए भी कोई कोर कसर नहीं छोड़ी जा रही. इसी कड़ी में राजस्थान (Rajasthan) के मुख्यमंत्री और गुजरात चुनाव (Gujarat Election) में कांग्रेस के वरिष्ठ पर्यवेक्षक अशोक गहलोत ने कहा कि श्रद्धा हत्याकांड (Shraddha Murder caseमुद्दा बनाकर दूसरी पार्टियां राजनीतिक रोटी सेंक रही हैं. हत्याकांड को दुर्घटना बताते हुए गहलोत ने कहा कि इस मुद्दे को नाम दे दिया गया है, जुमले कस दिए गए हैं...ये सब राजनीति करने के लिए एक धर्म को टारगेट करने के लिए किया जा रहा है. बकौल गहलोत, एक कौम को इसलिए निशाना बनाया जा रहा है क्योंकि आजकल धर्म के नाम पर शंका पैदा करना और भीड़ जमा करना बहुत आसान हो चुका है.
मीडिया से बातचीत में गहलोत ने ताबड़तोड़ रैली कर रहे पीएम मोदी और गृहमंत्री अमित शाह पर भी निशाना साधा. गहलोत बोले कि यूपी चुनाव के बाद से ही दोनों नेताओं ने गुजरात आना बढ़ गया है क्योंकि वो जानते हैं कि आगामी विधानसभा चुनाव में बीजेपी का गुजरात से सूपड़ा साफ होने वाला है.
गहलोत ने राहुल गांधी की 'भारत जोड़ो यात्रा' की तारीफ करते हुए कहा कि ये देश के हर राज्य के लिए है जिसमें गुजरात भी शामिल है. गहलोत ने कहा कि 'भारत जोड़ो यात्रा' के जरिए राहुल गांधी देश के हर मुद्दे को तरीके से उठाने का काम कर रहे हैं.