गुजरात चुनाव (Gujarat Election) की तारीख करीब आते ही तमाम सियासी दलों ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. एक ओर जहां बीजेपी (BJP) फिर से सत्ता में वापसी के लिए एड़ी चोटी का जोर लगा रही है, तो वहीं कांग्रेस (Congress) भी कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाहती है. आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) भी मुकाबले को त्रिकोणीय बनाने की कोशिशों में जुटी है. शायद यही वजह है कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) 'भारत जोड़ो यात्रा' (Bharat Jodo Yatra) से ब्रेक लेकर गुजरात में चुनाव प्रचार करने पहुंच रहे हैं.
इसे भी पढ़ें: Gujarat Election: कयासों पर लगा विराम, शाह ने बताया गुजरात के अगले CM का नाम
जानकारी के मुताबिक राहुल गांधी 22 नवंबर को चुनाव प्रचार के लिए गुजरात पहुंच सकते हैं. खबर है राहुल चार जगहों पर सभाओं को सम्बोधित करेंगे. राहुल के दौरे को लेकर कांग्रेस नेताओं ने तैयारियां भी शुरू कर दी है. इसी क्रम में गुजरात कांग्रेस के प्रभारी रघु शर्मा (Congress in-charge Raghu Sharma), राष्ट्रीय प्रवक्ता पवन खेड़ा (National Spokesperson Pawan Kheda) और प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष भरतसिंह सोलंकी (State Congress President Bharatsingh Solanki) ने नवसारी में सभास्थल का दौरा किया और तैयारियों का जायजा लिया.
इसे भी पढ़ें: Gujarat Election: रविंद्र जडेजा की पत्नी के बाद बहन नैना की एंट्री, भाभी के खिलाफ कर रही हैं चुनाव प्रचार
इस दौरान रघु शर्मा ने रोजगार और महंगाई जैसे मुद्दों पर बीजेपी और प्रदेश सरकार पर जमकर हमला बोला. इस दौरान उन्होंने आम आदमी पार्टी पर भी निशाना साधा और आप के सीएम पद के उम्मीदवार को फेक करार दे दिया. उन्होंने कहा कि चुनाव में इस बार उनकी जमानत जब्त हो जाएगी. बता दें कि गुजरात की 182 विधानसभा सीटों को लेकर दो चरणों में 1 और 5 दिसंबर को मतदान होना है. जबकि नतीजे 8 दिसंबर को हिमाचल प्रदेश के साथ ही आएंगे.