गुजरात विधानसभा चुनाव (Gujarat Assembly Election) के पहले चरण (First Phase) के लिए 89 सीटों पर हो रही वोटिंग को लेकर मतदाताओं (Voter) में खासा उत्साह है. इसी कड़ी में भारत के 'मिनी अफ्रीकी' गांव जंबूर (Mini African Village Jambur) में जश्न का माहौल दिखा. दरअसल जंबूर में वोटर पहली बार विशेष आदिवासी बूथ में वोट डालेंगे. लोगों ने अपनी खुशी का इजहार करते हुए जश्न मनाया. लोगों का कहना है कि हमारे लिए खुशी की बात है कि चुनाव आयोग (Election Commission) ने वोटिंग के लिए एक विशेष बूथ बनाने का फैसला किया है. हम वर्षों से इस गांव में रह रहे हैं. मगर इतने वर्षों में ऐसा पहली बार हो रहा है, इसलिए हम बहुत खुश हैं.
इसे भी पढ़ें : Gujarat Election: गुजरात की सत्ता पर काबिज होगी BJP ? भगवा दल के लिए राहें कितनी आसान और कितना मुश्किल ?
इन लोगों का कहना है कि हमारे पूर्वज (Ancestors) अफ्रीका (Africa) से हैं. हम वर्षों पहले भारत उस वक्त आए जब जूनागढ़ (Junagarh) में किला बन रहा था. हमारे पूर्वज यहां काम के लिए आए थे. पहले हम रतनपुर गांव में बसे और फिर धीरे-धीरे जांवर गांव में बस गए. हमें यहां नागिरक होने का दर्जा मिल गया है. इस गांव के लोग भारत और गुजरात की परंपरा का पालन करते हैं.