Veer Mahaan: गले में रुद्राक्ष और बाजू पर राम... UP के छोटे से कस्बे से शुरू हुआ WWE का सफर

Updated : May 04, 2022 18:18
|
Deepak Singh Svaroci

Veer Mahaan: भारत में रेसलिंग (Wrestling) की दुनिया में सबसे अधिक लोकप्रिय कोई नाम है तो वह है 'द ग्रेट खली' (The Great Khali). लेकिन इन दिनों एक और नाम है जिसने भारत ही नहीं पूरी दुनिया को अपना फैन बना लिया है. वीर महान... 6 फ़ुट 4 इंच और 125 किलो के वीर महान ने चार अप्रैल को WWE में क़दम रखा था. उनके सामने रिंग में मुकाबले के लिए उतरे, डोमिनिक मिस्ट्रियो की पिता-पुत्र की जोड़ी, जिसे वीर महान ने पछाड़ दिया. यही सें उनकी फैन फॉलोइंग बढ़ने लगी.

सोशल मीडिया पर बढ़ी फॉलोइंग

सोशल मीडिया पर वीर महान (Veer Mahaan) की फैन फॉलोइंग बढ़ने की एक और खास वजह है- वीर महान का लुक और स्टाइल. स्टेज पर खूंखार दिखने वाले वीर महान अपने माथे पर त्रिपुंड लगाते हैं और खुले बड़े बाल रखते हैं. वीर महान के सीने पर बड़े अक्षरों से मां लिखा है, जबकि बाजू पर राम. जो सबका ध्यान अपनी तरफ़ खींच लेता है. वो गले में रुद्राक्ष की माला और काले कपड़े पहनते हैं. वह ओवरऑल भारतीय स्टाइल में दिखाई देते हैं.. लेकिन गुस्सैल चेहरा, लाल-लाल आंखें, प्रतिद्वंद्वियों के हौसले पस्त कर देता है. आप जरूर जानना चाह रहे होंगे कि यह वीर महान कौन है?

कौन है वीर महान?

उत्तर प्रदेश के एक छोटे से गांव से निकलकर WWE तक पहुंचने का उनका यह सफर, काफी संघर्षपूर्ण और रोमांचकारी रहा है. वीर महान का असली नाम रिंकू सिंह राजपूत है (Rinku Singh Rajput). वे उत्तर प्रदेश के रविदास नगर ज़िले के गोपीगंज के रहने वाले हैं. उनका जन्म 8 अगस्त 1988 को हुआ था. रिंकू सिंह के पिता ट्रक चलाते हैं. उनके नौ बच्चे हैं. रिंकू सिंह राजपूत उन्हीं में से एक हैं. रिंकू सिंह को बचपन से ही खेलने का शौक़ रहा है.

और पढ़ें- Jodhpur: बालमुकुंद बिस्सा थे कौन, जिनकी मूर्ति पर झंडा लगाने पर भड़की हिंसा

भालाफेंक से की सफर की शुरुआत

हलांकि उनके खेल के सफर की शुरुआत भालाफेंक से हुई थी. स्कूल के दिनों में रिंकू सिंह भाला फेंकते थे. इतना ही नहीं भालाफेंक जूनियर में रिंकू सिंह ने नेशनल पदक भी जीता है. बाद में उन्होंने लखनऊ के गुरु गोविंद सिंह स्पोर्ट्स कॉलेज में दाखिला लिया.

बेसबॉल टैलेंट हंट शो ने बदली दुनिया

2008 में रिंकू ने द मिलियन डॉलर आर्म नाम के भारतीय रियलटी टीवी शो में हिस्सा लिया था. यह शो तेज़ बेसबॉल फेंकने वाले खिलाड़ियों के लिए एक टैलेंट हंट शो था. इस शो में रिंकू सिंह को अपने भाला फेंकने के अनुभव का फायदा मिला. हालांकि रिंकू सिंह ने पहले कभी भी बेसबॉल नहीं खेला था, लेकिन मज़बूत शरीर और तेज़ रफ़्तार के कारण उन्होंने टैलेंट हंट शो जीत लिया था. रिंकू सिंह ने इस शो में 87 मील प्रतिघंटे यानी 140 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ़्तार से बेस बॉल फेंकी थी. बाद में उनकी कहानी पर एक फ़िल्म भी बनी.

इस शो ने रिंकू सिंह के सोचने का तरीका बदल दिया और अब वह बेसबॉल में ही अपना करियर बनाना चाह रहे थे. इसके लिए वह भारत छोड़ अमेरिका चले गए. अलग-अलग टीमों के लिए बेसबॉल खेलते हुए आख़िरकार रिंकू ने पीटर्सबर्ग पाइरेट्स के साथ क़रार किया. इसके साथ ही रिंकू सिंह राजपूत, पेशेवर अमेरिकी बेसबॉल टीम में खेलने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बन गए.

बेसबॉल से WWE तक का सफर

बाद में रिंकू सिंह की बेसबॉल फेंकने की रफ़्तार 87 मील प्रति घंटा से बढ़कर 90 मील प्रतिघंटा हो गई. उन्होंने 2009 से 2016 के बीच दुनियाभर के कई लीग में हिस्सा लिया. हालांकि 2018 में रिंकू सिंह ने बेसबॉल को भी अलविदा कह दिया.

रिंकू सिंह यहीं से पेशेवर रेसलिंग की तरफ़ मुड़ गए और भारतीय खिलाड़ी सौरव गुर्जर के साथ मिलकर 'द इंडस शेर' नाम की टीम बनाई. दोनों ने WWE NXT में हिस्सा लिया. 2018 में रिंकू सिंह ने WWE के साथ क़रार किया.

और पढ़ें- UP Custodial Death: यूपी पुलिस पर जनता से लेकर महकमे तक, क्यों लगा रहे प्रताड़ना के आरोप?

आगे चलकर उनकी टीम में जिंदर महाल नाम का एक और सदस्य जुड़ा. रिंकू सिंह ने यहीं से वीर नाम धारण किया. वीर, शॉकी और जिंदर ने टीम के लिए लगातार 12 मुक़ाबले जीते. आख़िर 2021 में वीर अपनी टीम से अलग हो गए और स्वतंत्र रेसलर के तौर पर WWE रॉ के साथ जुड़ गए. रिंकू सिंह यहीं से वीर महान बन गए.

Rinku Singh RajputWWE wresterVeer MahaanWWE

Recommended For You

editorji | भारत

History 05th July: दुनिया के सामने आई पहली 'Bikini', BBC ने शुरू किया था पहला News Bulletin; जानें इतिहास

editorji | एडिटरजी स्पेशल

History 4 July: भारत और अमेरिका की आजादी से जुड़ा है आज का महत्वपूर्ण दिन, विवेकानंद से भी है कनेक्शन

editorji | एडिटरजी स्पेशल

Hathras Stampede: हाथरस के सत्संग की तरह भगदड़ मचे तो कैसे बचाएं जान? ये टिप्स आएंगे काम

editorji | एडिटरजी स्पेशल

History 3 July: 'गरीबों के बैंक' से जुड़ा है आज का बेहद रोचक इतिहास

editorji | एडिटरजी स्पेशल

History: आज धरती के भगवान 'डॉक्टर्स' को सम्मानित करने का दिन, देखें इतिहास