On This Day in History 14 Jan: भारत के इतिहास में 14 जनवरी की तारीख का एक खास महत्व है. साल था 1761 और तारीख थी 14 जनवरी. अफगान शासक अहमद शाह अब्दाली (Ahmad Shah Abdalli) की सेना और मराठों के बीच 18वीं सदी का सबसे बड़ा युद्ध पानीपत (Panipat Third War) का तीसरा युद्ध हुआ था. इस भयंकर युद्ध में मराठों को हार का सामना करना पड़ा. मराठा सेना (Maratha) की अगुवाई सदाशिव राव भाऊ (Sada Shiv Rao Bhau) कर रहे थे. कहा जाता है कि इसी युद्ध के बाद मराठों के बढ़ते साम्राज्य विस्तार पर पूरी तरह से रोक लग गई.
इतिहास का दूसरा अंश उर्दू के एक अज़ीम शायर से जुड़ा हुआ है. 14 जनवरी साल 1919 में यूपी के आजमगढ़ जिले में जन्मे कैफी आज़मी (Kaifi Azmi) 20वीं शताब्दी के सबसे प्रसिद्ध भारतीय कवियों में से एक रहे. शायरी के साथ ही उन्होंने हिंदी फिल्मों के लिए भी कई गजल और गीत लिखे थे.
इतिहास का तीसरा अंश मशहूर खगोलविद हैली एडमंड (Edmond Halley) से जुड़ा हुआ है. 14 जनवरी साल 1742 में हैली ने आखिरी सांस ली. हैली एडमंड का नाम इंग्लैंड के प्रसिद्ध एस्ट्रोनॉमर्स में गिना जाता है. साल 1705 में एडमंड ने दुनिया को हेली धूमकेतु के बारे में बताया था. इसी धूमकेतु को खुली आंखों से देखा जा सकता है. हेली धूमकेतु 76 साल में एक बार ही दिखाई देता है.
1551: अकबर के नवरत्नों में शामिल अबुल फजल का जन्म.
1760: फ्रांसीसी जनरल लेली ने पांडिचेरी को अंग्रेज़ों के हवाले कर दिया.
1809 : इंग्लैंड और स्पेन ने ‘नेपोलियन बोनापार्ट‘ के ख़िलाफ़ गठबंधन किया.
1926 : प्रख्यात लेखिका और सामाजिक कार्यकर्ता महाश्वेता देवी का जन्म.
1969 : मद्रास का नाम बदलकर तमिलनाडु रखा गया.
1974 : विश्व फुटबाल लीग की स्थापना की गई.
1975 : सोवियत संघ ने अमेरिका के साथ व्यापार समझौते को समाप्त किया.
1982 : इंदिरा गांधी ने नये 20 सूत्री आर्थिक कार्यक्रम का ब्यौरा पेश किया.
2007: नेपाल में अंतरिम संविधान को मंजूरी मिली.
2002: ब्रिटेन सरकार ने घोषणा की कि करीब 11 महीने तक देश में फैली फुट एंड माउथ बीमारी को मध्यरात्रि में खत्म माना जाएगा.
1809: इंग्लैंड और स्पेन ने 'नेपोलियन बोनापार्ट' के खिलाफ गठबंधन किया.
1641: यूनाइटेड ईस्ट इंडिया कंपनी ने मलक्का शहर पर विजय प्राप्त की.
इसे भी पढ़ें- On This Day in History 13 Jan: बापू ने विभाजन के बाद शुरू किया था अनशन,जानिए आज का इतिहास