रिकरिंग डिपॉजिट यानी RD Account हमेशा से फिक्स्ड डिपॉजिट (Fixed Deposit) की तरह ही निवेश का बेहतरीन जरिया माना जाता रहा है और इसकी सबसे अच्छी बात है कि आप इसे महज 100 रुपए से भी शुरू कर सकते हैं. बचत से थोड़ा-थोड़ा पैसा निकालकर आप पोस्ट ऑफिस में जमा कर सकते हैं. पांच साल तक चलने वाले इस आरडी अकाउंट पर आपको 5.8 % प्रतिवर्ष की ब्याज (Interest Rate) मिलता है. हालांकि कई बार किस्त जमा नहीं करने पर अकाउंट बंद हो जाता है. उस स्थिति से बचने के लिए आप इन स्टेप्स को फोलो कर सकते हैं.
कब बंद हो जाता है RD अकाउंट ?
पोस्ट ऑफिस में जब लगातार चार किस्तें जमा नहीं हो पाती हैं, तो आपका अकाउंट बंद कर दिया जाता है. लेकिन आप अगले दो महीने के अंदर इसे दोबारा चालू करा सकते हैं. इसके लिए आपको आवेदन देना होगा. बस आपको पिछले महीने की बकाया किस्तों को पेनाल्टी के साथ जमा करना होगा.
बिना किस्त जमा किए जारी रख सकते हैं RD अकाउंट
अगर आपकी फाइनेंशियल कंडीशन गड़बड़ा गई है, तो भी आप बिना किस्त जमा किए भी आप अपना आरडी को जारी रख सकते हैं. इसके लिए आपको आरडी अकाउंट की परिपक्वता अवधि (Maturity Period) को आगे बढ़वाना पड़ता है. लेकिन चार महीने की किस्तें नहीं देने के बाद आपको ये ऑप्शन नहीं मिलता है. लेकिन ध्यान रहे कि मैच्योरिटी पीरियड के एक्सटेंशन का समय उतना ही बढ़ाया जा सकता है, जितने महीने आप किस्त अदा नहीं कर पा रहे हैं.
यहां भी क्लिक करें: UPI Payment TIPS: अगर UPI से गलत अकाउंट में ट्रांसफर हो जाए पैसा, जानें कैसे मिलेंगे वापस