खुद का घर खरीदने का सपना हर भारतीय का होता है. लेकिन आज कल लोगों ने पैसा बचाने और पैसा इन्वेस्ट करने के लिए भी अंडर कंस्ट्रक्शन प्रॉपर्टी में निवेश करना शुरू कर दिया है. इस वजह से अंडर कंस्ट्रक्शन घरों की कीमतों में सालाना आधार पर करीब 31 फीसदी का उछाल देखने को मिला है. देश के 13 प्रमुख शहरों में सस्ते मकानों की कीमतें भी तेजी से ऊपर जा रही हैं. साल 2024 में जनवरी से लेकर मार्च तक घरों की कीमतें तेजी से बढ़ी हैं. इस वजह से घर खरीदना और भी मुश्किल हो रहा है.
रियल एस्टेट प्लेटफॉर्म मैजिक ब्रिक्स की रिपोर्ट के मुताबिक, 13 प्रमुख शहरों में लोग अब सस्ते घरों की तलाश में अंडर कंस्ट्रक्शन प्रॉपर्टी को खरीदने की कोशिश कर रहे है. 2024 के जनवरी से मार्च महीने के बीच कीमतें 7.8 प्रतिशत बढ़ी हैं. नोएडा में 7.1 फीसदी, ग्रेटर नोएडा में 6.1 फीसदी और मुंबई में 5.7 फीसदी कीमतें बढ़ी हैं. इन शहरों में प्रॉपर्टी के कीमतें सबसे तेजी से बढ़ रही हैं. रिपोर्ट के मुताबिक, अंडर कंस्ट्रक्शन प्रोजेक्ट की कीमतें अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में 6.3 प्रतिशत बढ़ी थीं.
ग्राहक 2 बीएचके फ्लैट्स में भी इन्वेस्ट कर रहे हैं. अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में 2 बीएचके घरों की डिमांड 32 फीसदी बढ़ी थी. ये आंकड़ा जनवरी-मार्च 2024 में 42 प्रतिशत हो चुका है. इस साइज के घरों की मांग नोएडा, बेंगलुरु और नवी मुंबई में ज्यादा तेज रही है. नवी मुंबई में यह मांग 18 फीसदी से बढ़कर 54 फीसदी हो गई है.