Share Market में जारी उतार चढ़ाव का दौर जारी जारी है. इसी बीच Indian Rupee में भी जारी गिरावट का दौर भी, रुकता नहीं दिखाई दे रहा है. सोमवार को, शुरुआती कारोबार के दौरान अमेरिक डॉलर के मुकाबले, भारतीय रुपये में ऐतिहासिक गिरावट देखने को मिली है. आज डॉलर के मुकाबले रुपये में रिकॉर्ड गिरावट दर्ज की गई है और ये 21 पैसे की बड़ी गिरावट के साथ खुला है.
यह भी पढ़ें: Elon Musk ने ट्वीट में कही मरने की बात! जताया संदिग्ध हालातों में मौत का शक
सोमवार को डॉलर के मुकाबले रुपया 77.13 रुपये प्रति डॉलर पर खुला. शुक्रवार को रूपया 76.92 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ था. सोमवार के दिन रुपये में देखी गई ये अब तक की सबसे बड़ी गिरावट है और रुपया अपने ऑल टाइम लो लेवल पर आ गया है.शुरुआती कारोबार में ही डॉलर के मुकाबले रुपया 77.20 रुपये प्रति डॉलर पर आ गया था यानी 1 डॉलर के बदले आपको 77.20 रुपये चुकाने होंगे. शुक्रवार को ये ऑल टाइम लो स्तर 77.05 के नजदीक कारोबार कर रहा था.
रुपये के गिरने के पीछे निवेशकों का सुरक्षित ग्लोबल बाजारों में पैसा लगाने का फैसला, रूस-यूक्रेन युद्ध के यूरोप तक पहुंच जाने की आशंका और बढ़ती ब्याज दरों का असर शेयर बाजार पर आ रहा है. इसका असर रुपये के कारोबार पर भी देखा जा रहा है.