पंजाब में भगवंत मान (CM Bhagwant Mann) सरकार ने बुधवार को अपनी पहली आबकारी नीति 2022-23 (Excise Policy) को मंजूरी दी. नई नीति के अमल में आते ही पंजाब में शराब की कीमतों में (Punjab Liquor Prices) 35 से 60 प्रतिशत तक की गिरावट हो सकती है. ऐसा होने पर जो शराब की बोतल 700 रुपये की है, वो अब 400 रुपये तक मिल सकती है. सरकार को उम्मीद है कि शराब कारोबार से 9,647.85 करोड़ रुपये का राजस्व प्राप्त हो सकता है. ये आंकड़ा पिछले साल के मुकाबले 40 प्रतिशत ज्यादा है. अब पंजाब में शराब की दुकानों की संख्या 6,378 होगी.
एक क्लिक पर जानें Update Hindi ख़बर
पंजाब में नई आबकारी नीति एक जुलाई से लागू होगी और 31 मार्च, 2023 तक लागू रहेगी. यानी नई आबकारी नीति अगले नौ महीने प्रभावी रहने वाली है. इसके बाद सरकार अगले साल आबकारी नीति की समीक्षा करेगी. अमूमन हर राज्य एक अप्रैल से नई आबाकारी नीति को लागू करते हैं, लेकिन इस साल पंजाब में विधानसभा चुनाव (Assembly elections in Punjab) थे. इस कारण आबकारी नीति लागू होने में देरी हुई.
बीयर और आईएमएफएल का कोटा और एक्साइज ड्यूटी (Excise Duty) कम करने के बाद पंजाब में शराब की कीमत हरियाणा से भी करीब 10 से 15 फीसदी कम हो जाएगी. शराब नीति में बदलाव का उद्देश्य हरियाणा और चंडीगढ़ में शराब की तस्करी कम करना है.