Gurugram: जमीन-जायदाद के कारोबार से जुड़ी कंपनी DLF लिमिटेड ने गुरुग्राम स्थित आवासीय परियोजना में 3 दिन के भीतर 1,137 लग्जरी अपार्टमेंट (DLF sold 1137 luxury apartments) बेचे हैं. हर एक फ्लैट की कीमत 7 करोड़ रुपये से अधिक है. इनकी बिक्री से कंपनी को 8,000 करोड़ रुपये से अधिक का राजस्व मिला है. डीएलएफ ने कहा कि यह प्रमुख शहरों में महंगे फ्लैट की मजबूत मांग को दिखाता है.
DLF 25 एकड़ की इस परियोजना में 5 टॉवर में 1,137 4BHK फ्लैट बनाएगी. हरएक टॉवर 38-39 मंजिल का होगा. यह परियोजना गुरुग्राम के सेक्टर 63 में गोल्फ कोर्स एक्सटेंशन (golf course extension) में स्थित है. कंपनी ने कहा कि लांच होने से पहले ही तीन दिन के भीतर यह परियोजना पूरी तरह से बिक गई.