महंगाई से जूझ रही जनता को आने वाले वक्त में, गैस की बढ़ी हुई कीमतों का झटका मिल सकता है. अक्टूबर महीने में देश भर में, रसोई गैस (CNG) और पाइप से घरों में सप्लाई होने वाली गैस (PNG) के दामों में इजाफा हो सकता है. Reliance Industries Ltd. का अनुमान है कि, अक्टूबर में देश में प्राकृतिक गैस के दाम फिर बढ़ सकते हैं.
यह भी पढ़ें: LPG Price Hike: महंगाई ने फिर हिलाया! घरेलू LPG सिलेंडर 50 रुपए महंगा
Reliance के मुताबिक प्राकितिक गैस की बिक्री के लिए मूल्य सीमा मौजूदा 9.92 डॉलर प्रति दस लाख ब्रिटिश थर्मल यूनिट (MMBTU) से अधिक हो सकती है. बता दें कि सीएनजी (CNG) और पीएनजी (PNG) दोनों ही प्राकृतिक गैस में आती हैं. सरकार हर छह महीने में अंतरराष्ट्रीय कीमतों के आधार पर गैस के दाम तय करती है. पुराने या नियमित क्षेत्र से निकलने वाली गैस के दाम एक अप्रैल से दोगुने होकर 6.1 डॉलर एमएमबीटीयू हो गए हैं.
वहीं, गहरे समुद्र में स्थित मुश्किल तेल क्षेत्रों से निकलने वाली गैस के लिए यह दर 9.92 डॉलर एमएमबीटीयू है. गैस की दरों में अगला बदलाव अब अक्टूबर में होने वाला है. Reliance Industries के मुताबिक, मौजूदा वित्त वर्ष की पहली छमाही में गैस मूल्य सीमा 9.92 डॉलर तक हो सकती है, इसके बाद दूसरी छमाही में कीमतें और भी बढ़ सकती हैं.