Bizz Brief: कुकिंग ऑयल हो सकता है महंगा, SBI ने किया लोन के इंट्रेस्ट रेट में इजाफा आज की टॉप Bizz News

Updated : Apr 18, 2022 15:52
|
Editorji News Desk

SBI ने बढ़ती महंगाई में किया लोन के इंट्रेस्ट रेट में इजाफा
State Bank Of India से लोन लेना महंगा होने वाला है. दरअसल SBI ने अपने सभी अवधियों वाले MCLR दरों में 0.10 फीसदी का इजाफा कर दिया है. नई दरें 15 अप्रैल से लागू हैं. कस्टमर्स के लिए ओवरनाइट से लेकर तीन महीने तक वाले लोन के लिए के लिए ब्याज दर 6.65 फीसदी के बजाए 6.75 फीसदी होगी. वहीं 6 महीने के लिए यह 6.95 फीसदी के बजाए 7.05 फीसदी होगी.

यह भी पढ़ें: SBI ने तोड़ा करोड़ो ग्राहकों का दिल, बढ़ती महंगाई में किया लोन के इंट्रेस्ट रेट में इजाफा

थमेगी दिल्ली की रफ्तार! ऑटो सहित Ola, Uber के ड्राइवरों ने की हड़ताल
दिल्ली में ऑटो, टैक्सी और मिनी बस चालकों के विभिन्न संगठनों ने तेल और CNG की महंगी लागत की वजह से सोमवार यानी आज से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने का ऐलान किया है.दिल्ली की ऑटो यूनियन किराया दरों में बढ़ोतरी और CNG की कीमतों में कमी किए जाने की मांग कर रही हैं. ऑटो संघटनों की इस हड़ताल में Ola-Uber टैक्सी के ड्राइवर भी शामिल होंगे.

यह भी पढ़ें: Auto, Ola Uber Strike: थमेगी दिल्ली की रफ्तार! ऑटो सहित Ola, Uber के ड्राइवरों ने की हड़ताल

कुकिंग ऑइल सहित बढ़ेंगे इन सामानों के दाम? GST Council करेगी बड़ा बदलाव
जल्द ही आम लोगों को डेली यूज के कई सामानें पर बढ़ी हुई GST रेट का झटका झेलना पड़ सकता है. दरअसल GST Council की मई में होने वाली अहम मीटिंग में पांच फीसदी के टैक्स स्लैब को हटा कर नया 8 फीसदी का स्लैब लाने के प्रस्ताव पर फैसला हो सकता है. बता दें कि, कुकिंग ऑइल, चाय, कॉफी, चीनी, मसाले और मिठाई जैसे डेली यूज के सामान 5 फीसदी GST स्लैब के दायरे में आते हैं.

यह भी पढ़ें: कुकिंग ऑइल, चाय सहित बढ़ेंगे इन डेली जरूरतों के दाम? GST Council Meeting में हो सकता है यह बड़ा बदलाव

सोमवार को महंगा हुआ Gold-Silver, जानें आज का भाव
सोमवार को Gold-Silver की कीमतों में बढ़ोतरी हुई. सोमवार को सोने की कीमत 53590 रुपये प्रति दस ग्राम हो गई. वहीं चांदी की कीमत भी बढ़त के साथ 69 हजार प्रति किलो के पार पहुंच गई.

मार्च में 4 महीने के रिकॉर्ड लेवल पर पहुंची थोक महंगाई दर
WPI Inflation यानी भारत की थोक महंगाई दर मार्च में 14.55 फीसदी के साथ चार महीने के शीर्ष स्‍तर पर पहुंच गई. क्रूड ऑयल की बढ़ती कीमतें और कमोडिटी के दाम बढ़ने से थोक महंगाई दर में उछाल दर्ज किया गया. सोमवार को सरकार द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक अप्रैल 2021 के बाद से लगातार 12वें महीने थोक महंगाई दर दहाई अंकों में बनी हुई है.

Maruti Suzuki ने फिर बढ़ाए दाम, इतने फीसदी महंगी हो जाएंगी गाड़ियां
भारत की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी ने एक बार फिर अपनी कारों की कीमतों में बढ़ोतरी की घोषणा की है. बढ़ी हुई कीमतें 18 अप्रैल 2022 यानी सोमवार से ही प्रभावी हो गई हैं. इनपुट लागतें बढ़ने की वजह से कंपनी ने दाम बढ़ाने का फैसला किया है. इस बढ़ोतरी के बाद Maruti Suzuki की गाड़ियां लगभग 1.3 फीसदी महंगी हो जाएंगी.

Mahindra ने भी बढ़ाए गाड़ियों के दाम, इतनी हो गई कीमत
Mahindra की सबसे पॉपुलर गाड़ी  XUV700 एक बार फिर महंगी हो गई है. अलग-अलग वैरिएंट के हिसाब से इसके दाम 23,000 रुपये से लेकर 78,000 रुपये तक बढ़े हैं. जबकि  Thar के दाम में भी 35,000 रुपये से लेकर 51,000 रुपये तक का इजाफा हुआ है.

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के अमेरिकी दौरे का आज पहला दिन
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) अमेरिका दौरे पर हैं, जहां पर वे विश्व बैंक (World Bank) और अंतर्राष्ट्रीय मुद्राकोष (IMF) की बैठकों में शिरकत करेंगी. वित्त मंत्री अमेरिका की अपनी आधिकारिक यात्रा के दौरान जी-20 देशों के वित्त मंत्रियों और केंद्रीय बैंकों के गवर्नरों की बैठक में भी शामिल होंगी. इसके अलावा वह इंडोनेशिया, दक्षिण कोरिया, श्रीलंका और दक्षिण अफ्रीका के वित्तमंत्रियों के साथ द्विपक्षीय बैठकों में भी हिस्सा लेंगी.

Samsung भारत में इस दिन लॉन्च करेगा नया Galaxy M53
सैमसंग अपने नए शानदार फोन Samsung Galaxy M53 5G को 22 अप्रैल के दिन भारत में लॉन्च करने जा रही है. फोन में 32MP का फ्रंट कैमरा, 108MP का प्राइमरी कैमरा, 5000mAh की बैटरी जैसे फीचर्स दिए जा सकते हैं.

हांगकांग ने 24 अप्रैल तक Air India की उड़ानों को किया बैन
हांगकांग ने 24 अप्रैल तक Air India की सभी उड़ानों पर प्रतिबंध लगा दिया है. दरअसल Air India एक उड़ान के तीन यात्री शनिवार को कोरोना संक्रमित पाए गए थे. जिसके बाद भारत से यात्री हांगकांग में तभी आ सकते हैं, जब उनके पास यात्रा से 48 घंटे पहले किए गए कोरोना टेस्ट की नेगेटिव रिपोर्ट हो.

देश दुनिया की LIVE खबरों के लिए यहां CLICK करें

UberOla cabscooking oilGST CouncilMaruti Price hikeSBI loan interestMahindra & MahindraInflation Hike

Recommended For You

editorji | बिज़नेस

Petrol Diesel Rates on July 05, 2024: पेट्रोल-डीजल की नई कीमतें हुईं अपडेट, चेक करें

editorji | भारत

Mukesh Ambani और Sonia Gandhi में क्या हुई बातचीत? मुलाकात के पीछे थी ये बड़ी वजह

editorji | बिज़नेस

Share Market की उड़ान जारी, लगातार दूसरे दिन बना ये बड़ा रिकॉर्ड

editorji | बिज़नेस

'Koo' होगा बंद, कंपनी के को-फाउंडर्स ने दी जानकारी

editorji | बिज़नेस

India में गरीबी घटकर 8.5 प्रतिशत पर आईः NCAER Study